रघु सिन्हा आईटीएफ 400 टेनिस टूर्नामेंट का आगाज : कौशिक, नितेश, रंजू, दानवीर और अभिजीत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
राजीव शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स 400 टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत में कौशिक गांगुली, नितेश रूंगटा, रंजू चेरियन और रोहन भसीन ने पुरुष 45+ वर्ग में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 50+ में दानवीर वर्मा और अभिजीत पाठक प्री-क्वार्टर में पहुंचे। 40+ श्रेणी में राजीव जाखड़, पुनर भसीन और अनिंदितो गुहा ने जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्घाटन सुरेंद्र गोलछा ने किया।
जयपुर। कौशिक गांगुली, नितेश रूंगटा, रंजू चेरियन और रोहन भसीन ने जय क्लब कोर्ट्स पर शुरू हुए रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स 400 टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन अपने मुकाबले जीत पुरुषों के 45+ कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। राउण्ड ऑफ 16 के मुकाबलों में कौशिक ने गौरव बहल को 6-3, 6-1 से, नितेश ने अरुण चौधरी को 6-4, 6-0 से, रंजू ने दीपक कुमार शुक्ला को 6-4, 6-4 से और रोहन भसीन ने सुदीप जैन को 6-0, 6-2 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई।
50+ कैटेगरी में दानवीर वर्मा ने अरुण कुमार को 6-2, 6-2 से, अभिजीत पाठक ने ललित सिंह तालेड़ा को 6-1, 6-1 से हरा प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि 40+ कैटेगरी के राउण्ड ऑफ 32 में राजीव जाखड़ ने हरीश जाखड़ को 6-3, 6-3 से, पुनर भसीन ने रामकुमार चौधरी को 6-3, 7-5 से, अनिंदितो गुहा ने अभिषेक कुमार साहू को 6-0, 6-1 से पराजित किया। गंगाधरन पोकाला को शशि कुमार जैन के खिलाफ और मधुसुदन वेलराज को अंजय कुमार के खिलाफ वॉकओवर मिल गया। इससे पूर्व सुबह उद्योगपति सुरेन्द्र गोलछा और राजस्थान टेनिस एसोसिएशन महासचिव राजीव शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप जैन, मैच रैफरी तेजल कुलकर्णी और ललित सिंह तालेड़ा समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Comment List