विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश

बीमा विधि संशोधन विधेयक 2025 पर लोकसभा में हंगामा

विपक्ष के विरोध के बीच

लोकसभा में बीमा विधि संशोधन विधेयक 2025 पेश होने पर विपक्ष ने संविधान, संघीय ढांचे और भाषा के मुद्दे उठाते हुए विरोध किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप खारिज कर इसे जनकल्याणकारी बताया।

नई दिल्ली। विपक्ष के विरोध के बीच सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा विधि संशोधन विधेयक) 2025 मंगलवार को लोकसभा में  पेश किया गया । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे पेश किया, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इसे संविधान विरोधी बताते हुए पेश नहीं किये जाने की मांग की।

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन ने विधेयक पेश किये जाने का विरोध करते हुए कहा कि पहले ही बीमा संशोधन में इतने संशोधन किये गये हैं इसलिए इसकी आवश्यकता नहीं है। सरकार को बताना चाहिए कि किस प्रयोजन से इसे सदन में रखा जा रहा है। इस विधेयक का शीर्षक ऐसा होना चाहिए, जिससे विधेयक के प्रावधान का पता चले। क्या यह विधेयक शत प्रतिशत लोगों की मदद कर रहा है। इससे एलआईसी एजेंटों की संख्या कम की गयी है। यह लोगों के हित में नहीं है। अनुच्छेद 348 साफ साफ बताता है कि जितने भी विधेयक आयेंगे वह अंग्रेजी भाषा में आयेंगे और हिन्दी में इसका प्रयोग उसके पूरक के रूप में किया जाएगा, लेकिन यह उसके खिलाफ है।

द्रमुक की टी सुमति ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह संविधान के साथ साथ देश की अखंडता के खिलाफ है। यह राष्ट्रहित में नहीं है। इस विधेयक से बीमा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी को दिक्कतें आ सकती है। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने विधेयक के पेश करने का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक का हिंदीकरण का उदाहरण है। इससे हिंदी को स्थापित किया जा रहा है। विधेयक का नाम नारे के रूप में नहीं होना चाहिए। अब बीमा क्षेत्र सौ प्रतिशत विदेशी कंपनियों को देने का प्रावधान किया जा रहा है जिससे कॉरपोरेट को फायदा होगा।

द्रमुक के टी एम सेल्वागणपति ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि समस्या का मर्म यही है कि विधेयकों और योजनाओं का नाम हिंदी में करते हैं। यह विधेयक संविधान के कल्याणकारी ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त करने वाला है इसलिए इस विधेयक को वापस लेना चाहिए। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के चंद्रशेखर ने कहा कि विधेयक संविधान के अनुरूप नहीं है इसलिए इसे वापस लिया जाना चाहिए। यह संघीय ढांचे का उल्लंघन है। यह राज्यों पर वित्तीय बोझ डालने का काम करेगा।

Read More राहुल गांधी का लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बड़ा बयान, आरएसएस और ‘समानता’ के मुद्दे पर संसद में हंगामा

विपक्ष के विरोध पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विधेयक की पुर:स्थापना के समय ऐसे विषय उठाने की आवश्यकता नहीं है। इस पर चर्चा में सभी विषयों को उठाया जाना चाहिए। जो बिंदु उठाये गये हैं वह चर्चा के विषय हैं। एलआईसी एजेंटों का कमिशन पहले से निर्धारित है इसमें कोई नई बात नहीं है। यह आम नागरिकों को सर्वव्यापक स्तर पर बीमा प्रदान करेगा। विपक्ष का इसे कल्याणकारी योजना के खिलाफ बताना सही नहीं है।

Read More चुनाव सुधारों पर मायावती का बड़ा बयान, तीन अहम सुधारों की मांग

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश