नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली कोर्ट ने ईडी की शिकायत की खारिज, जूली ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
सत्य को सत्ता के दबाव में दबाया नहीं जा सकता
नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की राऊज रेवेन्यू कोर्ट ने सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की शिकायत खारिज कर दी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि सत्ता के दबाव में भी सत्य दबाया नहीं जा सकता।
जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में राऊज रेवेन्यू कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने खुशी जताते हुए भाजपा पर पलटवार किया है।
जूली ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट का निर्णय इस बात का प्रमाण है कि सत्य को सत्ता के दबाव में दबाया नहीं जा सकता। कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध ईडी की शिकायत खारिज कर स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में पीएमएलए के तहत कोई अपराध बनता ही नहीं।
यह केस शुरू से ही मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित था, जिसका उद्देश्य केवल गांधी परिवार को बदनाम करना था। जब आरोपों में दम नहीं बचा तो एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया, लेकिन अदालत में सच टिक गया। आज न्याय ने साफ संदेश दे दिया- सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।

Comment List