''लापता की तलाश'' आखिरी बार कब देखा... बिहार में तेजस्वी यादव के लापता पोस्टर ने मचाई सनसनी, जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर ‘लापता’ पोस्टर से सियासी हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए उनका ‘लापता’ पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया। बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी कई दिनों से प्रदेश की राजनीति से गायब हैं।
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद ये पहला मौका है जबकि बिहार की राजनीति में फिर से हंगामा शुरू हो गया है। खबर सामने आ रही है कि बिहार भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर उनका लापता का पोस्टर शेयर किया है, इससे पहले बिहार चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस बिहार भाजपा पर निशाना साधते हुए लापता का पोस्टर जारी किया था।
बता दें कि बिहार में 2 चरणों में 243 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें बिहार एनडीए ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने तेजस्वी यादव का सीएम फेस बनाया था। इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एनडीए ने नीतीश कुमार को सीएम, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया था।
खबरों के अनुसार, बिहार भाजपा का ऐसा करने के पीछे मकसद सिर्फ इतना था क्योंकि कई दिनों से तेजस्वी यादव बिहार में राजनीति से गायब चल रहे हैं।

Comment List