सांसद मंजू शर्मा ने की अमित शाह से मुलाकात : जयपुर में सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने की मांग, कहा- इस विवि से सृजित होंगे रोजगार के नए अवसर
अर्थव्यवस्था को मजबूती तथा स्वरोजगार को भी बढ़ावा
जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने केंद्र सरकार से जयपुर में एक सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने की मांग की है। सांसद मंजू शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जयपुर में सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
जयपुर। जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने केंद्र सरकार से जयपुर में एक सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने की मांग की है। सांसद मंजू शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जयपुर में सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने के संबंध में मांग पत्र सौंपा। मंजू शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह को बताया की इस विश्वविद्यालय की स्थापना से प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा मिलने के साथ ही कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
सांसद मंजू बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को जयपुर में इस विश्वविद्यालय के खुलने से युवाओं को मिलने वाले लाभ, रोजगार, प्रशिक्षण, राज्यभर की सहकारी संस्थाओं को शोध एवं नवाचार में भी मदद मिलेगी। वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती तथा स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Comment List