जयपुर मंडल के 46 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरंतर विस्तार
जयपुर मंडल में यात्री सुविधाओं का तेज उन्नयन
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में प्लेटफॉर्म विस्तार, ऊंचाई बढ़ाने और नए शेल्टर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बढ़ते डिब्बों को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म लंबाई बढ़ाई जा रही है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में यात्री सुविधाओं के उन्नयन का कार्य तेजी से जारी है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म का विस्तार, ऊंचाई बढ़ाने और नए शेल्टर लगाने के कार्य प्रगति पर हैं, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने व प्रतीक्षा के दौरान अधिक सुविधा मिल सके।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है। साथ ही छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर रेल लेवल व मीडियम लेवल प्लेटफॉर्म को हाई लेवल में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और महिलाओं को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी।
प्लेटफॉर्म शेल्टर निर्माण और विस्तार पर लगभग 37 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, फुलेरा, किशनगढ़, दौसा, बांदीकुई, चिड़ावा, सूरजगढ़, रतनशहर, खैरथल, मालाखेड़ा, ढेहर का बालाजी, चोमू सामोद सहित कुल 46 स्टेशनों पर अतिरिक्त शेल्टर लगाए जा रहे हैं।

Comment List