IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
घने कोहरे से उड़ानें प्रभावित
देश के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। इंडिगो ने यात्रियों को संभावित देरी और रद्दीकरण की चेतावनी दी है तथा समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। भारत अभी कोहरे की चपेट में हैं और इसके कारण कई फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है और कई को रद्द करना पड़ रहा है इसके कारण लगातार हवाई यात्रियों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरें को देखते हुए मौसम विभाग में भी कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी बीच इंडिगो एयरलाइन ने अपने सभी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कई उड़ानों के रद्द और कई उड़ानों के देर से उड़ने की आशंका जताई है ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़े। इसके आगे कंपनी ने कहा कि घने कोहरें को देखते हुए आने वाले समय में कुछ उड़ाने प्रभावित हो सकती है जिनके समय में या तो बदलाव होगा या फिर उनका रद्द किया जा सकता है।
इसके आगे इंडिगों ने अपने यात्रियों से कहा है कि हम हर परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार है और इसके लिए एयरपोेर्ट पर हमारी टीमें आपकी हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। इसके आगे कंपनी ने कहा कि सड़कों पर भारी मात्रा में कोहरा होने के कारण यात्रियों का एयरपोर्ट पर पहुचने में देरी हो सकती है, ऐसे हम सभी यात्रियों को सलाह देते हैं कि वो एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी करके रखें।
इससे पहले मंगलवार को इंडिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट की तरफ से भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कोहरे के कारण सड़को पर विजिबिलिटी कम होती है जिसके कारण सड़क हादसे होने की ज्यादा संभावना होती है ऐसे में आप अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए पहले से ही प्लानिंग करके चले ताकि आप समय पर ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाए। इसके आगे एडवाइजरी में यात्रियों को बताया गया है कि अब धीरे धीरे सबकुछ नॉर्मल हो रहा है और सही समय और शेड्यूल अपडेट के लिए आप अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

Comment List