पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने पर इथियोपिया सरकार का आभार व्यक्त किया, बोलें-मेरे लिए बहुत गर्व की बात

द्विपक्षीय रिश्तों को मिली नई मजबूती

पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए जाने पर इथियोपिया सरकार का आभार व्यक्त किया, बोलें-मेरे लिए बहुत गर्व की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ के लिए आभार जताया। उन्होंने इसे भारत-इथियोपिया की मजबूत साझेदारी का प्रतीक बताया और सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

अदीस अबाबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से उन्हें सम्मानित किए जाने पर बुधवार को इथियोपियाई सरकार एवं देशवासियों का आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, कल शाम मुझे' ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित करने के लिए इथियोपिया के लोगों और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का आभारी हूं। दुनिया की सबसे प्राचीन और समृद्ध सभ्यताओं में से एक द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है जिन्होंने वर्षों से हमारी साझेदारी को मजबूत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत उभरती वैश्विक चुनौतियों से निपटने और नए अवसर पैदा करने के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोनों देशों के बीच समझौतों को भारत और इथियोपिया के बीच लंबे समय से चली आ रही और भरोसेमंद साझेदारी में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा, शासन और शांति स्थापना से लेकर डिजिटल क्षमता और शिक्षा तक, हमारा ध्यान अपने लोगों को सशक्त बनाने पर है। ज्ञान, कौशल और नवाचार पर जोर कल के कर्णधारों के रूप में युवाओं में हमारे साझा विश्वास को रेखांकित करता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवा में सहयोग मानवीय गरिमा और सबसे कमजोर लोगों की देखभाल के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये परिणाम विकास और जन-केंद्रित विकास पर केंद्रित भारत-इथियोपिया साझेदारी को दर्शाते हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए कई समझौते हुए। दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया, सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में एक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

Read More कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को धमकी देने वाले ने किया आत्मसमर्पण, आपराधिक मामले में चल रहा था फरार

दोनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों के प्रशिक्षण में सहयोग के लिए एक कार्यान्वयन व्यवस्था, जी 20 कॉमन फ्रेमवर्क के तहत ऋण पुनर्गठन पर एक समझौता ज्ञापन और आईसीसीआर कार्यक्रम के तहत इथियोपियाई छात्रों के लिए छात्रवृत्ति दोगुनी करने के समझौतों को भी अंतिम रूप दिया। 

Read More स्पेन में हड़ताल पर डॉक्टर : सरकार के नए प्रस्तावित कानून का कर रहे विरोध, 6 महीने में तीसरा देशव्यापी प्रदर्शन

इथियोपिया को भारत के आईटीईसी कार्यक्रम के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में विशेष अल्पकालिक पाठ्यक्रमों से लाभ होगा और भारत अदीस अबाबा में विशेष रूप से मातृ एवं शिशु देखभाल में महात्मा गांधी अस्पताल का समर्थन करेगा। प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर ओमान जायेंगे। पीएम मोदी की यह ओमान की दूसरी यात्रा होगी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही है। इससे पहले दिसंबर 2023 में सुल्तान तारिक की भारत यात्रा पर आए थे। 

Read More पाकिस्तान से बड़ी खबर: इमरान खान के करीबी ISI के पूर्व चीफ जनरल फैज को 14 साल की सजा, जानें पूरा मामला

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट
महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री और अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता मानिकराव कोकाटे की मुश्किलें खत्म होने का नाम...
नेशनल हेराल्ड मामले में किसी को राहत नहीं मिली : ट्रायल जारी, भाजपा ने कहा- सोनिया और राहुल गांधी है आरोपी 
ईडी पूछताछ मामले में कांग्रेस नेताओं का भाजपा मुख्यालय पर कूच, पुलिस ने रास्ते में रोक हिरासत में लिया
भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे : दो साल में पेयजल और जल संसाधन के मोर्चे पर बड़े फैसले, सभी लक्ष्य समय पर होंगे पूरे
ग्लोबल वायदा बाजार की तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी, जानें क्या है भाव
डिजिटल गवर्नेंस से बदली तस्वीर : प्रदेश के राजस्व में हुई वृद्धि, पिछले साल की तुलना में 14 हजार 200 करोड़ रुपये अधिक
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कबड्डी प्रमोटर राणा बलचोरिया के ‘हत्यारों’ का एनकाउंटर