आरजीएचएस अधिकृत केमिस्टों छह महीने से नहीं हुआ भुगतान, सरकार से लगाई गुहार
योजना को सुचारु रूप से चलाना अत्यंत कठिन
राजस्थान सरकार की राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत कार्यरत अधिकृत केमिस्टों को पिछले लगभग छह माह से उनके बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में केमिस्टों ने राज्य सरकार से भुगतान की गुहार लगाई है। लेकिन लंबे समय से भुगतान न मिलने के कारण केमिस्टों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर। राजस्थान सरकार की राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत कार्यरत अधिकृत केमिस्टों को पिछले लगभग छह माह से उनके बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में केमिस्टों ने राज्य सरकार से भुगतान की गुहार लगाई है। प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विजयवर्गीय ने बताया कि योजना के अंतर्गत केमिस्ट आमजन एवं सरकारी कर्मचारियों को जीवन रक्षक दवाइयाँ उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन लंबे समय से भुगतान न मिलने के कारण केमिस्टों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दवा वितरकों को समय पर भुगतान न हो पाने, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन तथा दुकान के अन्य खर्चों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में केमिस्टों के लिए योजना को सुचारु रूप से चलाना अत्यंत कठिन हो गया है।
यदि शीघ्र ही भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई तो कई केमिस्ट RGHS योजना के अंतर्गत दवाइयाँ देने में असमर्थ हो सकते हैं, जिसका सीधा प्रभाव लाभार्थियों के उपचार पर पड़ेगा। इसलिए संबंधित विभाग एवं राज्य सरकार से विनम्र अनुरोध है कि RGHS अधिकृत केमिस्टों के लंबित भुगतानों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, ताकि योजना निर्बाध रूप से चलती रहे और केमिस्टों को राहत मिल सके।

Comment List