53 वर्ष के हुए जॉन अब्राहम : मॉडलिंग से की करियर की शुरूआत, जानें अभिनेता से निर्माता बनने तक के सफर के बारे में
अभिनेता ने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया
जॉन अब्राहम 53 साल के हो गए। मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले जॉन ने 2003 में ‘जिस्म’ से अभिनय की शुरुआत की। ‘धूम’, ‘दोस्ताना’, ‘रेस-2’, ‘सत्यमेव जयते’ और हाल ही में ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। जॉन ने फिल्म निर्माण में भी कदम रखा और विविध भूमिकाओं में सफलता हासिल की।
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार जॉन अब्राहम 53 वर्ष के हो गए। केरल में 17 दिसंबर 1972 को जन्में जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की। इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। बतौर अभिनेता जॉन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘जिस्म’ से की। इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए था, बावजूद वह दर्शकों की सहानुभूति पाने में सफल रहे। महेश भट्ट निर्मित फिल्म ‘जिस्म-2’ में जॉन की जोड़ी विपाशा बसु के साथ काफी पसंद की गई। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ हीं जॉन को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिए फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया। वर्ष 2004 में जॉन और विपाशा की जोड़ी वाली फिल्म ‘एतबार’ प्रदर्शित हुई, लेकिन दर्शकों द्वारा नकार दी गई।
वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म ‘धूम’ जॉन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन ने एक बार फिर से नेगेटिव किरदार निभाया। इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त बाइक स्टंट द्दश्य कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई, साथ हीं उन्हें सर्वश्रेष्ठ नेगेटिव किरदार के लिए फिल्म फेयर की ओर से नामांकित भी किया गया।
वर्ष 2005 में प्रदर्शित फिल्म ‘गरम मसाला’ में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। वर्ष 2006 में जॉन की फिल्म ‘जिंदा’ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में भी जॉन ने नेगेटिव किरदार निभाया। हालांकि, यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन जॉन इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं। वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘दोस्ताना’ जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है। करण जौहर निर्मित फिल्म ‘दोस्ताना’ समालैंगिकता पर बनाई गई फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।
वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म ‘विक्की डोनर’ के जरिए जॉन अब्राहम ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। इस फिल्म के जरिए जॉन ने स्पर्म डोनेशन जैसे संजीदा विषय को दर्शकों के सामने पेश किया। फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वर्ष 2013 में जॉन अब्राहम की ‘रेस-2’ और ‘शूट आउट एट बडाला’ जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। ‘रेस-2’ में जहां जॉन ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों को रोमांचित कर दिया, वहीं ‘शूट आउट एट बडाला’ में उन्होंने गैंगस्टर मन्या शूर्वे का किरदार निभाया। दोनो हीं फिल्मों में दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आया।
वर्ष 2015 में जॉन ने सुपरहिट फिल्म ‘वेलकम बैक’ में काम किया। इसके बाद जॉन ने ‘ढिशूम’, ‘फोर्स-2’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘बटाला हाउस मुंबई सागा’, ‘सत्यमेव जयते-2’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। वर्ष 2023 में जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘पठान’ में काम किया। ‘पठान’ में जॉन अब्राहम ने नेगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद जॉन अब्राहम ने ‘वेदा’, ‘द डिप्लोमैट’ और ‘तेहरान’ जैसी फिल्मों में काम किया। है।

Comment List