महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट

28 साल पुराने फ्लैट घोटाले में सजा बरकरार

महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट

महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री और अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता मानिकराव कोकाटे की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है और लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र सरकार में खेल मंत्री और अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता मानिकराव कोकाटे की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है और लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, 28 साल पुराने फ्लैट घोटाले में नाशिक सेशन कोर्ट ने कोकाटे और उनके भाई को सुनाई गई दो साल की सजा और 10 हजार रुपये के जुर्माने को बरकरार रखते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी​ किया है। इतना ही नहीं, अदालत ने सजा को तत्काल प्रभाव से लागू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मानिकराव कोकाटे की विधायकी रद्द होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। 

सूत्रों के अनुसार, कोर्ट के इस फैसले के बाद से कोकाटे कहां छुप गए हैं इस बात को कुछ पता नहीं और उनसे किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मानिकराव कोकाटे के वकील ने अदालत को बताया कि मंत्री की तबीयत खराब होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अदालत के आदेश के बाद अब उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

बता दें कि मानिकराव कोकाटे सेशन कोर्ट के इस फैसले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती देने के लिए स्वतंत्र हैं और इतना ही नहीं, वो जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं, लेकिन हाई कोर्ट से राहत मिलने तक उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रहेगी। मानिकराव की गिरफ्तारी की खबर से महाराष्ट्र की राजनीतिक में सनसनी मच गइ्र है। सूत्रों के अनुसार, कोर्ट के इस फैसल के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और इस संभावित हालात पर चर्चा भी की। गौरतलब है कि, मानिकराव कोकाटे पर आरोप है कि 1997-98 में उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नाशिक में सीएम कोटे से चार फ्लैट हासिल किए थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
आइकॉनिक टाटा सिएरा ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में ज़ोरदार वापसी धमाकेदार वापसी की है और कार प्रेमियों के दिलों पर...
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई 
मल्लिकार्जुन खड़गे का गंभीर आरोप, केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बना रही है निशाना 
लगातार तीसरे दिन लुढ़के शेयर बाजार, प्रमुख सूचकांक एक सप्ताह के निचले स्तर पर
परवन परियोजना के तहत डोलारा गांव की भूमि अधिग्रहण को लेकर अधिसूचना जारी, अधिकारियों को दिए निर्देश
महाराष्ट्र खेल मंत्री मानिक राव कोकाटे की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गैर जामनती वारंट