कांग्रेस नेताओं की मंजुलता मीणा को क्लीनचिट, मोदी पर महिलाओं के लिए कुछ नहीं करने का आरोप
मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश परेशान
कांग्रेस की दिल्ली महारैली में जयपुर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजुलता मीणा के मोदी तेरी कब्र खुदेगी नारे पर हुए बबाल के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने मीणा के बयान का समर्थन किया है। प्रदेश युवा कांग्रेस की पूर्व महासचिव संजीता सिहाग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मीणा ने कुछ भी गलत नहीं कहा।
जयपुर। कांग्रेस की दिल्ली महारैली में जयपुर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजुलता मीणा के मोदी तेरी कब्र खुदेगी नारे पर हुए बबाल के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने मीणा के बयान का समर्थन किया है। प्रदेश युवा कांग्रेस की पूर्व महासचिव संजीता सिहाग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मीणा ने कुछ भी गलत नहीं कहा। एक न एक दिन तो सबको जाना ही है। मोदी सरकार ने 11 साल में भी महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए महिलाओं में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश परेशान है।
मोदी सरकार का ज़मीर तो तभी मर गया, जब पाकिस्तान से युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कई बार बोला कि भारत पाकिस्तान युद्ध उन्होंने रुकवाया। मोदी एक भी शब्द नहीं बोल पाए। दिल्ली में बम ब्लास्ट मामले में सरकार का फेलियर जनता ने देखा है। राहुल गांधी भी वोट चोरी सहित तमाम ऐसे मुद्दों को उठा रहे हैं। कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों के लिए सड़कों पर संघर्ष करती रहेगी।

Comment List