रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
बिहार व उत्तर प्रदेश में करीब 10 भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन और उसका सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी को गिरफ्तार किया गया है। गौतम कुमार उर्फ गोटी बिहार और यूपी में करीब 10 भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल हो चुका है।
जयपुर । दक्षिण जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेल्वे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में डमी अभ्यर्थी ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन तथा उसका सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर राजर्षि राज, आईपीएस ने बताया कि दिनांक 10.12.2025 को सीतापुरा परीक्षा केन्द्र पर आयोजित रेल्वे ग्रुप डी परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी ऋषभ रंजन मूल अभ्यर्थी अभिषेक मीना के नाम से एडमिट कार्ड व दस्तावेज लेकर परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन आधार से चेहरे का मिलान शून्य प्रतिशत पाए जाने पर उसे पकड़ लिया गया। जांच के दौरान डमी अभ्यर्थी ऋषभ रंजन तथा उसके सहयोगी गौतम कुमार उर्फ गोटी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। ऋषभ रंजन को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि गौतम कुमार से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गौतम कुमार उर्फ गोटी बिहार व उत्तर प्रदेश में करीब 10 भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल हो चुका है। वह एक परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के लिए 30,000 रुपये एडवांस तथा परीक्षा के बाद 1,25,000 रुपये तक की राशि लेता था। पुलिस ने आरोपी से परीक्षा के लिए तय की गई राशि 31,250 रुपये भी बरामद की है। गौतम कुमार पूर्व में कानपुर, प्रयागराज तथा राजस्थान के जयपुर (कानोता) में भी इस तरह की फर्जी गतिविधियों में पकड़ा जा चुका है। वह डमी छात्रों को तैयार कर विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में बैठाने का नेटवर्क संचालित करता था। पुलिस उससे यह पता लगाने में जुटी है कि जयपुर सहित अन्य स्थानों पर किन-किन परीक्षाओं में, किन अभ्यर्थियों के स्थान पर और किन सहयोगियों की मदद से डमी कैंडिडेट बैठाए गए।

Comment List