7 डिजिट के फर्जी बैकलॉग पर सख्त कार्रवाई : जयपुर आरटीओ प्रथम ने 2129 वाहनों की आरसी की ब्लैकलिस्ट, मालिकों को नोटिस जारी
संबंधित वाहनों की आरसी को बहाल कर दिया
परिवहन विभाग ने 7 अंकों के संदिग्ध और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जयपुर आरटीओ प्रथम के अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने आदेश जारी करते हुए 2129 वाहनों की आरसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया।
जयपुर। परिवहन विभाग ने 7 अंकों के संदिग्ध और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जयपुर आरटीओ प्रथम के अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने आदेश जारी करते हुए 2129 वाहनों की आरसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। आरटीओ कार्यालय के अनुसार 24, 25 और 26 दिसंबर को इन वाहनों की अनिवार्य रूप से फिजिकल जांच की जाएगी। जांच के दौरान वाहन मालिकों को वाहन से जुड़े सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। यदि जांच में दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो संबंधित वाहनों की आरसी को बहाल कर दिया जाएगा।
वहीं, जिन मामलों में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सकेंगे, उनकी आरसी निरस्त करने के साथ-साथ संबंधित वाहन मालिकों के खिलाफ 30 दिसंबर तक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेशभर में करीब 7 डिजिट के लगभग 10 हजार वाहनों का गलत तरीके से बैकलॉग किया गया था। इस गड़बड़ी के चलते परिवहन विभाग को करीब 500 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। विभाग अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।

Comment List