‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ में ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष सत्र: रिन्यूएबल इंटीग्रेशन और BESS पर गहन मंथन
राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 में राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र के लिए विशेष सत्र आयोजित करेगा। “पॉलिसी टू प्रैक्टिस: BESS की भूमिका” विषय पर यह सत्र रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन, चुनौतियों और तकनीक पर केंद्रित होगा। देश के शीर्ष ऊर्जा विशेषज्ञ, उद्योग नेता और सरकारी अधिकारी इसमें भाग लेकर ऊर्जा भंडारण के भविष्य पर चर्चा करेंगे।
जयपुर। रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन में देशभर में अग्रणी बन चुके राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025’ में ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें नीतियों, तकनीक और उद्योग के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने पर फोकस होगा।
“पॉलिसी टू प्रैक्टिस: द इवोल्विंग रोल ऑफ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) इन रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन” विषय पर आधारित यह सत्र रिन्यूएबल एनर्जी की तेज़ी से बढ़ती मांग के बीच बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) की भूमिका, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत संवाद का मंच प्रदान करेगा। राजस्थान पहले से ही सोलर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है, ऐसे में ऊर्जा भंडारण प्रणालियों की अहमियत और अधिक बढ़ जाती है।
सत्र में ऊर्जा क्षेत्र के प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ शामिल होंगे। रिन्यू पावर लिमिटेड के चेयरमैन सुमंत सिन्हा, सेरेनटिका रिन्यूएबल्स के सीईओ अक्षय हीरानंदानी, और ब्रुकफील्ड रिन्यूएबल्स के सीईओ सुमन कुमार रिन्यूएबल एनर्जी के नवाचारों और तकनीकी प्रगति पर अपने विचार साझा करेंगे।
इसके साथ ही, भारत की शीर्ष ऊर्जा नियामक एवं सरकारी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, जिनमें IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार दास, PGCIL के सीएमडी आर.के. त्यागी, और CEA के चेयरमैन घनश्याम प्रसाद प्रमुख हैं। वहीं टाटा पावर के एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा और ISA के डायरेक्टर जनरल आशीष खन्ना भी चर्चा में भाग लेंगे।
यह विशेष सत्र ऊर्जा क्षेत्र में उभरते अवसरों और चुनौतियों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा राजस्थान को क्लीन एनर्जी हब के रूप में और सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Comment List