असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
क्षेत्रवासियों और राहगीरों ने ली राहत की सांस
दैनिक नवज्योति में समस्या उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
मिश्रौली। मिश्रौली क्षेत्र में सिलेहगढ़ - बोलिया रोड की जर्जर हालत को लेकर 24 नवंबर को दैनिक नवज्योति में प्रकाशित खबर का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं, बड़े-बड़े गड्ढों और क्षतिग्रस्त हो रहे वाहनों की समस्या को उजागर किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल के संज्ञान में मामला आने के बाद संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिसके परिणामस्वरूप सिलेहगढ़ - बोलिया रोड पर रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है।
सड़क पर बने गड्ढों को भरा जा रहा है और मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है, जिससे क्षेत्रवासियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय नागरिकों ने विधायक कालूराम मेघवाल व प्रशासन का आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की है कि सड़क की मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाएगा, ताकि भविष्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि समय रहते यदि यह कार्य पूरा हो गया तो आवागमन सुगम होगा और जान-माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

Comment List