असर खबर का - जेसीबी की मदद से मलबे को बाहर फेंकवाया
मलबा हटाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी
दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया।
नमाना। कस्बे में बालाजी मंदिर से बस स्टैंड तक ग्राम पंचायत की ओर से चलाए गए सफाई अभियान के दौरान नाले से निकाले गए कीचड़ और मलबे के ढेरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया और जेसीबी की मदद से मलबे को बाहर फेंकवाया गया। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और इसे आधा-अधूरा समाधान बताया। ग्रामीणों का कहना है कि नाले की वास्तविक और प्रभावी सफाई जेसीबी से नहीं, बल्कि मजदूरों द्वारा हाथों से की जानी चाहिए थी। जेसीबी से केवल ऊपर का मलबा हट पाया, जबकि नाले के भीतर जमी कीचड़ और गंदगी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी। इससे आने वाले समय में फिर से जलभराव और बदबू की समस्या उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई अभियान केवल औपचारिकता बनकर रह गया और स्थायी समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने पंचायत प्रशासन से मांग की कि नालों की सफाई मजदूरों के माध्यम से करवाई जाए, ताकि गहराई तक जमी गंदगी भी हटाई जा सके। इस संबंध में मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सचिव मुजीबर रहमान ने बताया कि समाचार प्रकाशित होने के बाद मलबा हटवाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक-दो दिन के भीतर मजदूरों द्वारा पूरी तरह से नाले की साफ-सफाई करवा दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की समस्या न रहे। फिलहाल, पंचायत प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही नाले की समुचित सफाई कर स्थायी समाधान किया जाएगा।

Comment List