असर खबर का - जेसीबी की मदद से मलबे को बाहर फेंकवाया

मलबा हटाने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

 असर खबर का - जेसीबी की मदद से मलबे को बाहर फेंकवाया

दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया।

नमाना। कस्बे में बालाजी मंदिर से बस स्टैंड तक ग्राम पंचायत की ओर से चलाए गए सफाई अभियान के दौरान नाले से निकाले गए कीचड़ और मलबे के ढेरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया और जेसीबी की मदद से मलबे को बाहर फेंकवाया गया। हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और इसे आधा-अधूरा समाधान बताया। ग्रामीणों का कहना है कि नाले की वास्तविक और प्रभावी सफाई जेसीबी से नहीं, बल्कि मजदूरों द्वारा हाथों से की जानी चाहिए थी। जेसीबी से केवल ऊपर का मलबा हट पाया, जबकि नाले के भीतर जमी कीचड़ और गंदगी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी। इससे आने वाले समय में फिर से जलभराव और बदबू की समस्या उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई अभियान केवल औपचारिकता बनकर रह गया और स्थायी समाधान की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने पंचायत प्रशासन से मांग की कि नालों की सफाई मजदूरों के माध्यम से करवाई जाए, ताकि गहराई तक जमी गंदगी भी हटाई जा सके। इस संबंध में मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सचिव मुजीबर रहमान ने बताया कि समाचार प्रकाशित होने के बाद मलबा हटवाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक-दो दिन के भीतर मजदूरों द्वारा पूरी तरह से नाले की साफ-सफाई करवा दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की समस्या न रहे। फिलहाल, पंचायत प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही नाले की समुचित सफाई कर स्थायी समाधान किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में स्मार्ट सिटी मिशन अभी भी पूरा नहीं : तीन शहरों की परियोजनाएं अधूरी, प्रदेश की प्रगति पर खड़े हो रहे सवाल राजस्थान में स्मार्ट सिटी मिशन अभी भी पूरा नहीं : तीन शहरों की परियोजनाएं अधूरी, प्रदेश की प्रगति पर खड़े हो रहे सवाल
केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान अभी तक पूरी तरह अव्वल राज्यों की श्रेणी में शामिल नहीं...
भाजपा ने पीयूष गोयल को तमिलनाडु, पांडा को असम का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया
नहीं रहे अयाेध्या के राम मंदिर आंदोलन में अहम किरदार निभाने वाले डॉ. रामविलास दास वेदांती, 12 साल की उम्र में छोड़ा था घर, 2 बार रहे चुके हैं सांसद 
दिया तले अंधेरा, निगम की करोड़ों की जमीन बनी कचरा घर
डॉलर के आगे पस्त हुआ रूपया, ऐतिहासिक निचले स्तर तक टूटा
कार्तिक आर्यन ने अहमदाबाद में उठाया जलेबी और कुरकुरे फाफड़ा का लुत्फ, मिठाई के साथ पोज देते आए नजर 
क्राइम ब्रांच सी.एस.टी. जयपुर की सख्त कार्रवाई : जाली नोट सप्लाई करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2.01 लाख के नकली नोट बरामद