साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया
पुलिस ने इस बारे में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मिलने से इंकार किया
शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का दे दिया। इससे पहले कि युवती डूब जाती, वहां जलकुंभी निकाल रहे युवक बीरम घारू ने उसे पकड़ कर अपने खाली ड्रमों के बेड़े पर ऊपर खींच लिया।
अजमेर। शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर रविवार को सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का दे दिया। इससे पहले कि युवती डूब जाती, वहां जलकुंभी निकाल रहे युवक बीरम घारू ने उसे पकड़ कर अपने खाली ड्रमों के बेड़े पर ऊपर खींच लिया।जिससे युवती की जान बच गई। उस समय वहां मौजूद लोग भी किनारे पर जमा हो गए और उन्होंने युवक को घेर लिया। उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए इसका कारण भी पूछा।
युवतीे ने धक्का देने को नकारा, दोनों साथ रवाना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी बीच युवती को भी झील से बाहर निकाल कर रामप्रसाद घाट पर पहुंचा दिया गया। वह युवक के पास पहुंची और उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई। उसका कहना था कि युवक ने उसे धक्का नहीं दिया था। उसके पश्चात दोनों वहां से रवाना हो गए।
युवक-युवती ने अपने नाम-पते भी किसी को नहीं बताए। लोगों का मानना था कि वह किसी अन्य शहर से आए थे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए गंज थाना पुलिस से संपर्क किया गया। लेकिन पुलिस ने इस बारे में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मिलने से इंकार किया।

Comment List