कोलंबिया में भीषण सड़क हादसा, बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल
कोलंबिया में भीषण बस हादसा
कोलंबिया के एंटीओक्विया प्रांत में रविवार को एक बस दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए। यह बस टोलू से लौट रहे छात्रों को लेकर जा रही थी। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।
मेक्सिको सिटी। कोलंबिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत एंटीओक्विया में रविवार को एक बस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, यह बस कैरिबियन क्षेत्र के पर्यटक शहर टोलू से चली थी और भ्रमण पर गए बच्चों को लेकर लौट रही थी। एंटीओक्विया के गवर्नर आंद्रेस जूलियन रेंडन ने कहा कि यह दुर्घटना एंटीओक्विया के रेमेडियोस नगर पालिका में हुई। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
रेंडन ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, पूरा एंटीओक्विया प्रशासन समुद्र तट पर अपने स्नातक समारोह का जश्न मनाने के बाद बेलो नगर पालिका लौट रहे छात्रों से जुड़ी दुखद बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करता है।

Comment List