मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली के दौरान जयपुर शहर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजू लता मीणा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लगाए गए विवादित नारों पर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेताओं के इस नारे को लेकर कांग्रेस पर लगातार आक्रामक रुख के बाद भी नारा लगाने वाली जयपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजुलता मीना ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है।
जयपुर। दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली के दौरान जयपुर शहर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मंजू लता मीणा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लगाए गए विवादित नारों पर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेताओं के इस नारे को लेकर कांग्रेस पर लगातार आक्रामक रुख के बाद भी नारा लगाने वाली जयपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजुलता मीना ने अपने बयान पर कायम रहने की बात कही है।
कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली के दौरान मंजूलता मीणा ने मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी जैसे नारे लगाए थे। नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इस पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। वंही, जिलाध्यक्ष मंजू लता मीणा ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है। इस तरह के नारे पहले लगते रहे हैं। मैं अपने बयान पर पूरी तरह से कायम हूं। भाजपा के लोग भी तो पंडित जवाहरलाल नेहरू, राहुल गांधी, सोनिया गांधी के लिए कई तरह के अनर्गल नारे लगाते हैं। उन पर तो कोई कुछ नहीं कहता है।
जिस तरह से बीजेपी 'वोट चोरी' करके सरकार गिरा रही है, सरकार बना रही है। वह सब को पता है। मैंने कोई गलत नारा नहीं लगाया है। वंही, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी ने जिलाध्यक्ष मंजूलता मीणा के विवादित नारों का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा के लोग भी कई तरह के आपत्तिजनक नारे हमारे शीर्ष नेताओं के लिए लगाते हैं, तब तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। कोई उन्हें कुछ नहीं कहता है, लेकिन हमारे जिला अध्यक्ष को भी संयम बरतना चाहिए था। जोश में इस तरह के होश नहीं खोना चाहिए। अभी तो किसी ने कार्रवाई के लिए नहीं कहा है। जब पार्टी हाईकमान की तरफ से कार्रवाई के लिए कहा जाएगा, तब देखा जाएगा।

Comment List