जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
हरियाणा व दिल्ली में 100 से अधिक वारदातें करना कबूल
जयपुर उत्तर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 147 एटीएम कार्ड, वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की क्रेटा कार तथा 49,000 नकद बरामद किए हैं। आरोपियों ने जयपुर, हरियाणा व दिल्ली में 100 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है।
जयपुर। थाना सुभाष चौक, जयपुर उत्तर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 147 एटीएम कार्ड, वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की क्रेटा कार तथा 49,000 नकद बरामद किए हैं। आरोपियों ने जयपुर, हरियाणा व दिल्ली में 100 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है। 15.12.2025 को पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि दिनांक 03.12.2025 को परिवादिया कुमारी राखी दास पुत्री श्री सुजीत दास, जाति बंगाली, निवासी हाल किरायेदार मकान संख्या 347-ए, पुराना आमेर रोड, गली नंबर 1, सुभाष चौक, जयपुर ने थाना सुभाष चौक में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड से सुभाष चौक सर्किल स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन से रुपये निकालने गई थी।
परिवादिया द्वारा 40,000 निकालने के दौरान दो अज्ञात युवक वहां आए और कार्ड चालू होने की बात कहकर उसे दोबारा मशीन में कार्ड लगाकर पिन डालने को कहा। इसी दौरान बातों में उलझाकर आरोपियों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में दिनांक 03.12.2025 से 07.12.2025 के बीच उसके खाते से कुल 1,53,000 की राशि निकाल ली गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व आसूचना संकलन के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की क्रेटा कार, विभिन्न बैंकों के 147 एटीएम कार्ड तथा धोखाधड़ी से प्राप्त 49,000 नकद बरामद किए गए।

Comment List