राजस्थान में स्मार्ट सिटी मिशन अभी भी पूरा नहीं : तीन शहरों की परियोजनाएं अधूरी, प्रदेश की प्रगति पर खड़े हो रहे सवाल

समयसीमा कम है और परियोजनाओं का दायरा बड़ा

राजस्थान में स्मार्ट सिटी मिशन अभी भी पूरा नहीं : तीन शहरों की परियोजनाएं अधूरी, प्रदेश की प्रगति पर खड़े हो रहे सवाल

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान अभी तक पूरी तरह अव्वल राज्यों की श्रेणी में शामिल नहीं हो सका है। देश के अधिकांश राज्यों ने मिशन के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का शत-प्रतिशत या लगभग पूरा कार्य पूरा कर लिया है, जबकि राजस्थान में अब भी तीन स्मार्ट सिटी शहरों में स्वीकृत परियोजनाएं अधूरी हैं।

जयपुर। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान अभी तक पूरी तरह अव्वल राज्यों की श्रेणी में शामिल नहीं हो सका है। देश के अधिकांश राज्यों ने मिशन के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का शत-प्रतिशत या लगभग पूरा कार्य पूरा कर लिया है, जबकि राजस्थान में अब भी तीन स्मार्ट सिटी शहरों में स्वीकृत परियोजनाएं अधूरी हैं। इससे प्रदेश की प्रगति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत सरकार की ओर से हाल ही में उन राज्यों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, जहां स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत परियोजनाओं का कार्य लंबित है। निर्देशों में कहा गया है कि सभी शेष परियोजनाओं को इसी वित्तीय वर्ष के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। केंद्र ने यह भी साफ किया है कि मिशन के तहत अब किसी भी राज्य को नई वित्तीय स्वीकृति प्रदान नहीं की जाएगी।

हालांकि, पूर्व में जारी की गई स्वीकृतियों और उपलब्ध कराई गई धनराशि के आधार पर ही राज्यों को शेष कार्य पूर्ण करना होगा। राजस्थान के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि समयसीमा कम है और परियोजनाओं का दायरा बड़ा है। प्रशासनिक स्तर पर अब परियोजनाओं की नियमित समीक्षा और निगरानी पर जोर दिया जा रहा है, ताकि तय समय में कार्य पूर्ण कर स्मार्ट सिटी मिशन के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पाकिस्तानी नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल का किया सफल परीक्षण पाकिस्तानी नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल का किया सफल परीक्षण
पाकिस्तानी नौसेना ने सोमवार को उत्तरी अरब सागर में लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल...
अनिल अंबानी मामले में यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर से ईडी ने की पूछताछ, 11 हजार करोड़ के मिसयूज का आरोप
मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, टाइगर रिजर्व में मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध
2026 से शहरी क्षेत्रों में लागू होगी TOD नीति, शहरों की मूलभूत समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद मोकीम को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, लगातार हार रही कांग्रेस को दे डाली नसीहत
नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भाजपा मुख्यालय में हुआ जोरदार स्वागत, अमित शाह की मौजूदगी में जेपी नड्डा ने सौंपा कार्यभार
जयपुर जिले में आयोजित होगें आरोग्य शिविर, हर रोगी को मिलेगी निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं