खाटूश्याम में महसूस हुए भूकंप के झटके : दर्शन के लिए आए भक्तों में दहशत, कोई नुकसान नहीं
बाबा श्याम सभी की रक्षा करने वाले हैं
सीकर के खाटूश्याम में रविवार रात 12 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। घरों और होटलों के लोग बाहर निकल पड़े। दर्शन के लिए आए भक्त भी सहम गए। धर्मशाला में चौकीदारी करने वाले जगदीश प्रसाद ने पंखे के हिलने से हल्का भूकंप महसूस किया। किसी प्रकार का नुकसान या चोट नहीं हुई।
सीकर। खाटूश्याम में रविवार रात 12 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रात 12 बजकर 4 मिनट पर वहां की धरती कांपी, जिससे लोगों की नींद खुल गई और वे घरों और होटलों से बाहर निकल पड़े। भूकंप से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
बाहर से दर्शन के लिए आए भक्त भी झटकों से सहम गए और कुछ देर तक समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है। भक्तों ने कहा कि छोटे-मोटे झटके आते रहते हैं और बाबा श्याम सभी की रक्षा करने वाले हैं, इसलिए उन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है।
धर्मशाला में चौकीदारी करने वाले 58 वर्षीय जगदीश प्रसाद ने बताया कि कमरे में हल्का पंखा हिलते देखा, पहले समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पता चला कि यह हल्का भूकंप था। इस घटना से भक्तों में दहशत के बावजूद कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ।

Comment List