दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
मौसम साफ होने के बाद इनके रवाना होने की संभावना
राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली कुल छह फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें अकासा एयर की दो घरेलू फ्लाइट्स शामिल हैं, जो बेंगलूरु से दिल्ली जा रही थीं। लैंडिंग संभव नहीं होने पर दोनों विमानों को जयपुर उतारा गया।
जयपुर। राजधानी दिल्ली में घने कोहरे के कारण सोमवार को हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते दिल्ली आने वाली कुल छह फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। इनमें अकासा एयर की दो घरेलू फ्लाइट्स शामिल हैं, जो बेंगलूरु से दिल्ली जा रही थीं। लैंडिंग संभव नहीं होने पर दोनों विमानों को जयपुर उतारा गया। इससे पहले स्पाइसजेट की दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी कोहरे के कारण डायवर्ट किया गया था। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को भी जयपुर भेजा गया। एक नॉन-शेड्यूल्ड चार्टर फ्लाइट भी डायवर्ट हुई है, जो बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद से दिल्ली जा रही थी।
इस चार्टर फ्लाइट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के परिजन सवार बताए जा रहे हैं। स्थिति में कुछ सुधार के बाद स्पाइसजेट की दोनों इंटरनेशनल फ्लाइट्स को जयपुर से वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि चार्टर फ्लाइट सहित अन्य चार फ्लाइट्स अब भी जयपुर एयरपोर्ट पर खड़ी हैं। मौसम साफ होने के बाद इनके रवाना होने की संभावना है।

Comment List