झालाना लेपर्ड रिजर्व का तैयार हो रहा थ्रीडी डिजिटल मॉडल, जल्दी ही मिलेगा वर्चुअल जंगल सफारी का अनुभव
प्राकृतिक स्थलों को बेहद वास्तविक तरीके से दर्शाया जाएगा
झालाना, आमागढ़ और बीड़ पापड़ लेपर्ड रिजर्व में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वन विभाग अब झालाना लेपर्ड रिजर्व स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर को आधुनिक तकनीक से सजाने की तैयारी कर रहा है।
जयपुर। गुलानी नगरी अब किले-महलों के साथ-साथ वाइल्डलाइफ टूरिज्म के लिए भी तेजी से पहचानी जा रही है। पर्यटकों के लिए इसमें एक ओर आकर्षण जुड़ने जा रहा है। झालाना, आमागढ़ और बीड़ पापड़ लेपर्ड रिजर्व में लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए वन विभाग अब झालाना लेपर्ड रिजर्व स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर को आधुनिक तकनीक से सजाने की तैयारी कर रहा है।
झालाना लेपर्ड रिजर्व में नए स्वरूप की सबसे खास आकर्षक एक थ्रीडी डिजिटल मॉडल बनेगा, जो आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए बड़ा अनुभव साबित होगा। वन विभाग के अनुसार यह थ्रीडी मॉडल पूरे झालाना रिजर्व का वर्चुअल नक्शा प्रस्तुत करेगा। इसमें लेपर्ड, हाइना, वाटर प्वाइंट्स, वन क्षेत्र और प्राकृतिक स्थलों को बेहद वास्तविक तरीके से दर्शाया जाएगा। मॉडल में लेपर्ड को शिकार करते हुए भी देखा जा सकेगा, जो इसे और रोचक बनाएगा। साथ ही पर्यटक जंगल का पूरा नक्शा, लेपर्ड की मूवमेंट, पानी के स्रोत और अन्य महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे।

Comment List