कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
सिडनी के बोंडी बीच पर आतंकी हमला
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग कर मौत का तांडव मचा दिया।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग कर मौत का तांडव मचा दिया। जानकारी के अनुसार इस हमले में करीब 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले के समय बीच पर लगभग 2000 लोग मौजूद थे, जिससे यह घटना ऑस्ट्रेलिया के हालिया इतिहास के सबसे घातक आतंकी हमलों में गिनी जा रही है।
20 मिनट तक चला मौत का खेल
न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:30 बजे दो हथियारबंद हमलावरों ने बीच पर मौजूद भीड़ को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में एक आतंकी को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आतंकियों को भीड़ ने पकड़ने के बाद जमकर पीटा।
आतंकी हमले की आधिकारिक पुष्टि
NSW पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कैंपबेल परेड में खड़ी एक कार से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए गए हैं। हथियारों, विस्फोटक सामग्री और अन्य सबूतों के आधार पर इस गोलीबारी को आधिकारिक तौर पर आतंकी हमला घोषित कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने विशेष रूप से यहूदी समुदाय को निशाना बनाया था।
नवीद अकरम का पाकिस्तान कनेक्शन
पुलिस जांच में सामने आया है कि एक आतंकी की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नवीद सिडनी के बॉनीरिग इलाके में रहता था। उसके घर पर छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चला है कि वह पाकिस्तान के लाहौर का मूल निवासी है और सिडनी में अल-मुराद इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को उसकी एक तस्वीर भी मिली है, जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहा है। दूसरा शूटर लगभग 50 साल का बताया जा रहा है, जिस पर नवीद के पिता होने का शक है।
हनुक्का उत्सव के दौरान हमला
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय का आठ दिन तक चलने वाला त्योहार हनुक्का मनाया जा रहा था। यह त्योहार की पहली रात थी और इसी कारण बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। इसी भीड़ को निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया।
प्रधानमंत्री ने की कड़ी निंदा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने देश को संबोधित करते हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। प्रधानमंत्री ने यहूदी समुदाय को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Comment List