ट्रंप ने दी भारत पर नए आयात शुल्क लगाने की धमकी : चावल विशेष रूप से शामिल, कहा- दोनों देशों के साथ लंबी खींच रही व्यापार बातचीत
भारत को अमेरिका में चावल डंप नहीं करना चाहिए
राष्ट्रपति ने तर्क दिया कि बढ़ते आयात घरेलू किसानों पर दबाव डाल रहे हैं और अमेरिकी कृषि की रक्षा के लिए वे आयात शुल्क को प्राथमिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते रहेंगे।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कृषि आयातों पर नए शुल्क लगाने की धमकी दी है, जिसमें भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाला उर्वरक विशेष रूप से शामिल हैं, क्योंकि दोनों देशों के साथ व्यापार बातचीत लंबी खिंच रही हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए अरबों डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि भारत को अमेरिका में चावल डंप नहीं करना चाहिए।
राष्ट्रपति के ये बयान विदेशी कृषि आपूर्तिकर्ताओं, खासकर एशियाई देशों जैसे भारत और थाईलैंड, की अमेरिकी सरकार द्वारा की जा रही लंबे समय से आलोचना का एक ही नया और तीखा रूप है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी किसानों को दिये जाने वाले'12 अरब डॉलर के इस राहत पैकेज कार्यक्रम को विदेशी व्यापारिक साझेदारों से पहले से एकत्र किये गये आयात शुल्क से वित्तपोषित किया जाएगा।
राष्ट्रपति ने तर्क दिया कि बढ़ते आयात घरेलू किसानों पर दबाव डाल रहे हैं और अमेरिकी कृषि की रक्षा के लिए वे आयात शुल्क को प्राथमिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते रहेंगे। ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की यात्रा पर आए थे, जहां उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा और व्यापार संबंधों पर चर्चा की। इस महीने भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच व्यापार बातचीत जारी रहने की उम्मीद है।

Comment List