कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
राज्यसभा में कांग्रेस रैली पर हंगामा
कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र नारों को लेकर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष ने कड़ी निंदा करते हुए माफी की मांग की। नोकझोंक के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
नई दिल्ली। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने रविवार को कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र नारे लगाये जाने की राज्यसभा में सोमवार को कड़ी निंदा की, इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की तीखी नोक झोक के कारण बनी अव्यवस्था को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
सभापति सी. पी. राधाकृष्णन ने विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद जैसे ही कार्यवाही शुरू करनी चाही नेता सदन जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस की रामलीला मैदान में हुई रैली में पीएम के खिलाफ अभद्र नारे लगाये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस घटना के लिए विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने को कहा।
जेपी नड्डा ने कहा, बहुत ही दुखी मन से मैं एक बात सदन के सामने रखना चाहता हूं। कल कांग्रेस पार्टी की रैली में नारे लगे 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी आज नहीं तो कल खुदेगी'। उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता को दर्शाते हैं। ये नामदारों की छटपटाहट को स्पष्ट तरीके से इंगित करता है, साथ ही देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कहना और मृत्यु की कामना करना यह अपने आप में बहुत निंदनीय है।
जेपी नड्डा ने कहा कि इसके लिए नेता प्रतिपक्ष और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नामदारों की छटपटाहट है। उन्होंने कहा कि राजनीति का स्तर कांग्रेस पार्टी ने इतना गिरा दिया है कि यह कलपना से बाहर है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोक झोक शुरू हो गई जिसके कारण सभापति ने कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित कर दी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रैली में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर विपक्ष पर सवाल खउ़े किए और कहा, रविवार को कांग्रेस की रैली में नारे लगे, जिसमें पीएम मोदी की कब्र खोदने की बात कही गई, जो कि बहुत ही शर्म की बात है। ये देश के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात दुनियाभर में सम्मान पाने वाले व्यक्ति के लिए विपक्ष इस तरह से नारेबाजी कर रहा है जो कि बहुत ही निंदनीय है। इसके लिए राहुल गांधी, खड़गे और सोनिया गांधी को पीएम मोदी और देश के 140 करोड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, रविवार 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की भव्य रैली का आयोजन हुआ था और इसी दौरान विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सत्ता पक्ष ने इस तरह के भाषण पर नाराजगी जताई है और राहुल, सोनिया और खड़गे से माफी मी मांग की है।

Comment List