मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
दर्शकों को कला से संवाद का अवसर
कला, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता के रंगों से सजा जेसजी स्पार्कल मेला 2.0 सोंकिया फार्म्स, मानसरोवर में रविवार को क्रिसमस-न्यू ईयर कार्निवल के रूप में भव्यता से आयोजित हुआ। ग्रेट हार्ट आश्रम से आए लगभग 150 बच्चों ने आयोजन में सहभागिता कर उत्सव को भावनात्मक गहराई प्रदान की।
जयपुर। कला, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता के रंगों से सजा जेसजी स्पार्कल मेला 2.0 सोंकिया फार्म्स, मानसरोवर में रविवार को क्रिसमस-न्यू ईयर कार्निवल के रूप में भव्यता से आयोजित हुआ। जेसजी स्पार्कल के अध्यक्ष मनीष गोधा एवं दीपिका गोधा ने बताया कि मेला कला और मानवीय संवेदनाओं के सुंदर मेल के साथ शुरू हुआ, जब पहल और ग्रेट हार्ट आश्रम से आए लगभग 150 बच्चों ने आयोजन में सहभागिता कर उत्सव को भावनात्मक गहराई प्रदान की।
सचिव अतुल रांका एवं सिद्धि रांका ने बताया कैरिकेचर, टैरो कार्ड रीडिंग, मैजिक शो, ट्रेजर हंट और इंटरैक्टिव क्रेजी कॉर्नर्स जैसी गतिविधियों ने दर्शकों को कला से संवाद का अवसर दिया। इस मौके पर नमित, समृद्धि बख्शी, अरिहंत, काजोल, रोहित, स्वाति जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Comment List