हेरिटेज डोर सीजन-2 : 10 फैशन सीक्वेंस में करीब 80 मेल-फीमेल मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक, जंतर मंतर पर डेजी शाह, शालीन भनोट और साहिल सलाथिया ने बिखेरी ग्लैमर की चमक
हस्तशिल्प और आधुनिक फैशन एक मंच पर
विश्व विरासत स्थल जंतर मंतर रविवार को फैशन और ग्लैमर के अनूठे संगम का साक्षी बना। यहां हेरिटेज डोर सीजन-2 के खास फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह, लोकप्रिय अभिनेता शालीन भनोट और मॉडल-अभिनेता साहिल सलाथिया ने रैम्प पर उतरकर शो को यादगार बना दिया। सेलेब्रिटीज की मौजूदगी ने ऐतिहासिक धरोहर के बीच फैशन की नई परिभाषा गढ़ी।
जयपुर। विश्व विरासत स्थल जंतर मंतर रविवार को फैशन और ग्लैमर के अनूठे संगम का साक्षी बना। यहां हेरिटेज डोर सीजन-2 के खास फैशन शो में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह, लोकप्रिय अभिनेता शालीन भनोट और मॉडल-अभिनेता साहिल सलाथिया ने रैम्प पर उतरकर शो को यादगार बना दिया। सेलेब्रिटीज की मौजूदगी ने ऐतिहासिक धरोहर के बीच फैशन की नई परिभाषा गढ़ी। डेजी शाह ने अनूथी लेबल की डिजाइनर निशांत एंड प्रीति व गौरी ज्वैलर की फैशन सीक्वेंस में शो स्टॉपर बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
आकर्षक प्रस्तुतियां दी
इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर वैशाली शादंगुले के कलेक्शन के लिए साहिल सलाथिया और लेबल दिग्विजय सिंह के लिए शालीन भनोट शो स्टॉपर के रूप में नजर आए। इनके साथ अन्य डिजाइनर सीक्वेंस में सोनालिका और मार्सेला ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। शो डायरेक्टर अभिमन्यु सिंह तोमर के निर्देशन में 10 फैशन सीक्वेंस में करीब 80 मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया।
भारतीय विरासत, हस्तशिल्प और आधुनिक फैशन एक मंच पर
आयोजक सोनाली खंडेलवाल, शिवाली गुप्ता और प्रिया दीवान ने बताया कि हेरिटेज डोर का उद्देश्य भारतीय विरासत, हस्तशिल्प और आधुनिक फैशन को एक मंच पर प्रस्तुत करना है। वैशाली शादंगुले के हैंडलूम कुट्योर और सिद्धार्थ बंसल के समकालीन भारतीय प्रिंट्स ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।

Comment List