दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

उड़ानों के संचालन में देरी और डायवर्जन की स्थिति जारी

दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से कई विमानों की लैंडिंग नहीं हो सकी, जिसके चलते उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। कुल चार फ्लाइट्स जयपुर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की एक इंटरनेशनल फ्लाइट, जो दुबई से दिल्ली जा रही थी, को कोहरे के कारण दिल्ली में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और उसे जयपुर डायवर्ट किया गया।

जयपुर। राजधानी दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम होने से कई विमानों की लैंडिंग नहीं हो सकी, जिसके चलते उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। सोमवार को कुल चार फ्लाइट्स जयपुर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की एक इंटरनेशनल फ्लाइट, जो दुबई से दिल्ली जा रही थी, को कोहरे के कारण दिल्ली में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और उसे जयपुर डायवर्ट किया गया। इसी तरह स्पाइसजेट की एक अन्य फ्लाइट, जो बैंकॉक से दिल्ली जा रही थी, वह भी जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी।

इसके अलावा अकासा एयर की बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी कोहरे के कारण जयपुर पहुंची। सभी विमानों के यात्री फिलहाल विमान के अंदर ही बैठे हुए हैं। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दिल्ली एटीसी से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही इन फ्लाइट्स को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का असर अभी भी बना हुआ है, जिससे उड़ानों के संचालन में देरी और डायवर्जन की स्थिति जारी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

हिंद महासागर में मालदीव के पास पहुंचा चीन का पांचवां जासूसी जहाज  हिंद महासागर में मालदीव के पास पहुंचा चीन का पांचवां जासूसी जहाज 
भारतीय महासागर क्षेत्र में चीन की समुद्री गतिविधियों से भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं। चीन का पांचवां जासूसी जहाज...
दक्षिण अफ्रीका में भीषण हादसा, पहाड़ी पर बनाए जा रहे मंदिर की इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत
ट्यूशन में अकेला पाकर नाबालिग के साथ करता था दुष्कर्म, पोक्सो में मामला दर्ज
आज का भविष्यफल      
ऑस्ट्रेलिया में त्योहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला : 12 लोगों की मौत, 11 घायल, एक हमलावर भी मारा गया
झालाना लेपर्ड रिजर्व का तैयार हो रहा थ्रीडी डिजिटल मॉडल, जल्दी ही मिलेगा वर्चुअल जंगल सफारी का अनुभव
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 : भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में हांगकांग को हराया