ऑस्ट्रेलिया में त्योहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला : 12 लोगों की मौत, 11 घायल, एक हमलावर भी मारा गया
मोदी ने की हमले की निंदा
सिडनी के बोंडी बीच पर हनुका उत्सव के दौरान हुई गोलीबारी में एक हमलावर समेत 12 लोगों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों सहित 11 से अधिक घायल हुए। करीब 2000 लोगों की मौजूदगी में हुए हमले में 50 से ज्यादा गोलियां चलीं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में रविवार शाम बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी में एक हमलावर सहित 12 लोग मारे गए, जबकि दो पुलिस कर्मियों सहित 11 से ज्यादा लोग घायल हुए।
यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब बीच पर यहूदी समुदाय का वार्षिक हनुका उत्सव चानुका बाय द सी चल रहा था। हनुका त्योहार की पहली शाम को यह हमला हुआ। इसका आयोजन ‘चबाड ऑफ बॉन्डी’ द्वारा किया गया था। यह एक परिवारिक कार्यक्रम था।
बीच पर 2000 से ज्यादा लोग थे मौजूद :
कुछ रिपोटर्स के अनुसार, यहां 2000 के करीब लोग इकट्ठा हुए थे। इनमें यहूदी समुदाय के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग और पर्यटक भी मौजूद थे। लोग हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने, संगीत सुनने, नाचने-गाने और त्योहार की खुशियां मनाने के लिए आए थे।
हमलावरों ने 50 से ज्यादा गोलियां चलाई :
स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:45 बजे दो काले कपड़े पहने हमलावरों ने एक पैदल ब्रिज (पार्किंग लॉट के पास) से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। स्थानीय समाचारपत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि 50 से ज्यादा गोलियां चलने की आवाज आई। खुशी का माहौल पल भर में अफरा-तफरी और दहशत में बदल गया। लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे।
दो लोग हिरासत में :
मीडिया रिपोटर्स प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताती हैं कि लोग बैरिकेड्स तोड़कर भाग रहे थे। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अब तक हमले के मकसद की पुष्टि नहीं की है।
बुजुर्ग ने आतंकी से गन छीनी :
हमले के दौरान एक बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए जान पर खेलकर एक आतंकी को दबोच लिया। उन्होंने आतंकी से गन छीनकर कई लोगों की जान बचाई। बुजुर्ग ने आतंकी पर दो राउंड फायर करने की कोशिश भी की और दूर तक दौड़ाया। हमले में इजराइल-ऑस्ट्रेलिया यहूदी परिषद के अध्यक्ष आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की भी घायल हो गए। ओस्ट्रोव्स्की के सिर में चोट आई है।
मोदी ने की हमले की निंदा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर त्योहार मना रहे यहूदी लोगों पर हुए हमले की निंदा करते हुए देशवासियों की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट की है। मोदी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर आज हुए भयानक आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया। मैं भारत के लोगों की तरफ से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम दुख की इस घड़ी में आॅस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं।

Comment List