ऑस्ट्रेलिया में त्योहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला : 12 लोगों की मौत, 11 घायल, एक हमलावर भी मारा गया

मोदी ने की हमले की निंदा

ऑस्ट्रेलिया में त्योहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला : 12 लोगों की मौत, 11 घायल, एक हमलावर भी मारा गया

सिडनी के बोंडी बीच पर हनुका उत्सव के दौरान हुई गोलीबारी में एक हमलावर समेत 12 लोगों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों सहित 11 से अधिक घायल हुए। करीब 2000 लोगों की मौजूदगी में हुए हमले में 50 से ज्यादा गोलियां चलीं। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में रविवार शाम बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी में एक हमलावर सहित 12 लोग मारे गए, जबकि दो पुलिस कर्मियों सहित 11 से ज्यादा लोग घायल हुए।

यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब बीच पर यहूदी समुदाय का वार्षिक हनुका उत्सव चानुका बाय द सी चल रहा था।  हनुका त्योहार की पहली शाम को यह हमला हुआ। इसका आयोजन ‘चबाड ऑफ बॉन्डी’ द्वारा किया गया था। यह एक परिवारिक कार्यक्रम था।

बीच पर 2000 से ज्यादा लोग थे मौजूद :

कुछ रिपोटर्स के अनुसार, यहां 2000 के करीब लोग इकट्ठा हुए थे। इनमें यहूदी समुदाय के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग और पर्यटक भी मौजूद थे। लोग हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने, संगीत सुनने, नाचने-गाने और त्योहार की खुशियां मनाने के लिए आए थे।  

Read More शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में गरजी कंगना रनौत, बोलीं- 'PM Modi दिल हैक करते हैं, EVM नहीं' 

हमलावरों ने 50 से ज्यादा गोलियां चलाई :

Read More इंडिगो संकट : मंत्रालय ने बनाया संकट प्रबंधन समूह, हवाई अड्डों पर निगरानी करेगा एएआई का समूह

स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:45 बजे दो काले कपड़े पहने हमलावरों ने एक पैदल ब्रिज (पार्किंग लॉट के पास) से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। स्थानीय समाचारपत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि 50 से ज्यादा गोलियां चलने की आवाज आई। खुशी का माहौल पल भर में अफरा-तफरी और दहशत में बदल गया। लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे।

Read More यूएई समर्थित सेना का दक्षिण यमन पर पूर्ण अधिकार, सऊदी अरब को करारा झटका 

दो लोग हिरासत में :

मीडिया रिपोटर्स प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताती हैं कि लोग बैरिकेड्स तोड़कर भाग रहे थे। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अब तक हमले के मकसद की पुष्टि नहीं की है।

बुजुर्ग ने आतंकी से गन छीनी :

हमले के दौरान एक बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए जान पर खेलकर एक आतंकी को दबोच लिया। उन्होंने आतंकी से गन छीनकर कई लोगों की जान बचाई। बुजुर्ग ने आतंकी पर दो राउंड फायर करने की कोशिश भी की और दूर तक दौड़ाया। हमले में इजराइल-ऑस्ट्रेलिया यहूदी परिषद के अध्यक्ष आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की भी घायल हो गए। ओस्ट्रोव्स्की के सिर में चोट आई है।

मोदी ने की हमले की निंदा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर त्योहार मना रहे यहूदी लोगों पर हुए हमले की निंदा करते हुए देशवासियों की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट की है। मोदी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर आज हुए भयानक आतंकवादी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाया गया। मैं भारत के लोगों की तरफ से उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम दुख की इस घड़ी में आॅस्ट्रेलिया के लोगों के साथ खड़े हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा