दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
घने कोहरे से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह 40 उड़ानें रद्द और चार डायवर्ट करनी पड़ीं। 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। फिलहाल केवल कैट-3 सक्षम विमान ही परिचालन कर पा रहे हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह 40 उड़ानें रद्द करनी पड़ी और चार को डायवर्ट किया गया है, जबकि बड़ी संख्या में उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि रनवे पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण उड़ानों में देरी हो रही है। अब तक 40 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और चार को डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा 100 से अधिक उड़ानों में देरी की सूचना है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि इस समय सिर्फ कैट-3 से लैस विमान ही उड़ान भर पा रहे हैं। विमान सेवा कंपनियों ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थित की जानकारी लेने की सलाह दी है। स्पाइसजेट की दुबई से आने वाली और एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई से आने वाली एक-एक उड़ान को जयपुर डायवर्ड किया गया है। स्पाइसजेट ने वाराणसी और अयोध्या में भी खराब मौसम के कारण उड़ानों के प्रभावित होने की सूचना दी है।

Comment List