IndiGo पर भारी संकट: 7वें दिन भी 350 फ्लाइट्स कैंसिल, जानें क्या हैं दिल्ली, अहमदाबाद जैसे एयरपोर्ट पर हालात?
IndiGo संकट बरकरार, सैकड़ों उड़ानें रद्द
IndiGo की उड़ान सेवाओं में जारी संकट के चलते देशभर में 350 से अधिक फ्लाइट्स रद्द हो गईं। दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि अगले तीन दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे।
नई दिल्ली। हवाई यात्रियों के लिए IndiGo संकट आज भी जस का तस बना हुआ है और आज इसे पूर सात हो चुके हैं लेकिन ये परेशानी अभी तक सुलझने का नाम तक नहीं ले रही है। जानकारी के अनुसार आज भी दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक एयरपोर्ट समेत करीब 350 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं, जिसके कारण यात्रियों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस परेशानी को लेकर कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि, आने वाले 3 दिनों में ये समस्या पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और यात्रियों को पहले की तरह सुचारू रूप से हवाई यात्रा करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि, आज दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट कर करीब 134 जिनमें से 75 फ्लाइट आने वाली और करीब 59 जाने वाली, कर्नाटक के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे 65 आने वाली और 62 जाने वाली, हैदराबाद एयरपोर्ट पर 77 उड़ाने रद्द हुई है। इसके अलावा गुजरात एयरपोर्ट पर भी कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

Comment List