जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर अजमेर में 86 ग्राम एमडीएमए के साथ गिरफ्तार, बरामद मादक पदार्थ की कीमत साढ़े 8 लाख रुपए
गेगल थाना व एटीएस की संयुक्त कार्रवाई
एटीएस और गेगल थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 86 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 8 लाख 60 हजार रुपए है।
अजमेर। एटीएस और गेगल थाना पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 86 ग्राम मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 8 लाख 60 हजार रुपए है। गेगल थाना सीआई नरपतराम बाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ग्राम हिरादेसर, थाना भोपालगढ़, जिला जोधपुर निवासी दिनेश गवाला (28) पुत्र सुजाराम जाट है, जो जोधपुर के भोपालगढ़ का हिस्ट्रीशीटर है।
सीआई बाना ने बताया कि उसे एटीएस की अजमेर यूनिट और गेगल थाना पुलिस ने नए पुष्कर बाईपास पर कायड़ क्षेत्र में मंगलवार तड़के विशेष संयुक्त चेकिंग के दौरान डिटेन किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी का एक अन्य साथी तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर थार जीप लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार दिनेशभोपालगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, प्राणघातक हमला, मारपीट, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर अपराधों में कुल 11 मुकदमे दर्ज होना सामने आया है।

Comment List