रफ्तार से दौड़ रही कार ने स्कूली वैन को मारी टक्कर : छह बच्चों समेत चालक घायल, 50 फीट दूर उछलकर पलटी वैन

आए दिन दौड़ते हैं तेज रफ्तार वाहन

रफ्तार से दौड़ रही कार ने स्कूली वैन को मारी टक्कर : छह बच्चों समेत चालक घायल, 50 फीट दूर उछलकर पलटी वैन

तेज रफ्तार कार ने रोड पार करने के दौरान बच्चों से भरी स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान हड़कम्प मच गया और वहां मौजूद लोगों ने पलटी वैन में से बच्चों और चालक को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों का उपचार जारी है। कार को जब्त कर लिया गया है।

जयपुर। मानसरोवर के वीटी रोड पर मंगलवार सुबह उस समय कोहराम मच गया जब एक तेज रफ्तार कार ने रोड पार करने के दौरान बच्चों से भरी स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान हड़कम्प मच गया और वहां मौजूद लोगों ने पलटी वैन में से बच्चों और चालक को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चों का उपचार जारी है। कार को जब्त कर लिया गया है। सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई के हरिनारायण ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वीटी रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास स्कूली बच्चों से भरी वैन जा रही थी। चालक इंद्र सिंह वैन को चला रहे थे और वैन में बच्चे सवार थे। पत्रकार कॉलोनी जाने के लिए वीटी रोड पर शनि महाराज मंदिर के पास वैन रोड क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान वीटी रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी।  टक्कर  इतनी तेज थी कि वैन के बीच का हिस्सा और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

पहले उछली और फिर पलटी: हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी, जिससे टक्कर के बाद वैन करीब 15 फीट दूर उछलकर पलटी खा गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर कार को छोड़कर भाग निकला। 

मची चीख पुकार: हादसे को देख मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई और वैन में फंसे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वैन में फंसे घायल बच्चों को लहूलुहान हालत में कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। घायल ड्राइवर इंद्र सिंह और 6 बच्चों शिवी माथुर, अर्थव झा, शुभ उपाध्याय, अनन्या शर्मा, रषिका जैन और धैर्य माथुर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। हादसे में चालक के पैर में गम्भीर चोट आई है। 

आए दिन दौड़ते हैं तेज रफ्तार वाहन: स्थानीय लोगों ने बताया कि इस व्यस्ततम मार्ग पर गति सीमा का सख्ती से पालन करवाया जाए और स्कूल समय के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बच्चों की जान को खतरा न हो। यहां आए दिन तेज रफ्तार में वाहन दौड़ते हैं, जिनसे हादसे होने का अंदेशा रहता है।  

Read More राजस्थान उच्च न्यायालय को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच एजेंसियां एक्शन मोड़ में

Post Comment

Comment List

Latest News

‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह  ‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह 
फिल्म ‘होमबाउंड’ ऑस्कर 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में टॉप-15 में शॉर्टलिस्ट हुई है। नीरज घेवान निर्देशित इस...
असर खबर का - खाद संकट से राहत, रफ्तार पकड़ने लगी आपूर्ति
केंद्र सरकार का दावा, 2030 तक 5G उपभोक्ता एक करोड़ के पार होने का अनुमान 
''लापता की तलाश'' आखिरी बार कब देखा... बिहार में तेजस्वी यादव के लापता पोस्टर ने मचाई सनसनी, जानें पूरा मामला
गिरावट से उबरता रुपया : 63 पैसे की मजबूत वापसी करने में कामयाब, बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मांग कम 
जयपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक लॉस्ट एंड फाउंड सुविधा, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना- यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
दुनिया में शुरू हुई संरक्षणवाद की नई प्रतिस्पर्धा