नाईट क्लबों में पुलिस की छापेमारी : 6 लोगों गिरफ्तार, अवैध हुक्काबार पर हुई कार्रवाई ; सामान जब्त किया
मोहित कुमार शर्मा परशुरामपुरा नवलगढ़ झुनझुनूं गिरफ्तार
शहर में चल रहे अवैध हुक्का बार और नाईट क्लबों में पुलिस ने छापा मारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 40 जनों पर कार्रवाई कर हुक्के का सामान और तम्बाकू फ्लैवर और चिलमें जब्त की हैं।
जयपुर। शहर में चल रहे अवैध हुक्का बार और नाईट क्लबों में पुलिस ने छापा मारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 40 जनों पर कार्रवाई कर हुक्के का सामान और तम्बाकू फ्लैवर और चिलमें जब्त की हैं।
स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशन राहुल प्रकाश ने बताया कि आरोपी मैनेजर योगेन्द्र (33) जोतडावाला सांगानेर सदर हाल मैनेजर क्लब हब जीटी मालवीय नगर, वेटर अनिल कुमार महावर (26) आईजी नगर जगतपुरा हाल क्लब हब, दीपक बैरवा (25) रामपुरा रोड सांगानेर हाल वेटर क्लब हब के अलावा क्लब के बाउंसर विनोद कुमार गुर्जर (27) जमवारामगढ़, ओमप्रकाश मीणा (28) गोनेर रोड शिरौली सांगानेर और मोहित कुमार शर्मा (31) परशुरामपुरा नवलगढ़ झुनझुनूं को गिरफ्तार किया है।

Comment List