तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2023 : डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित अध्यापक गिरफ्तार, पांच लाख रुपए में किया था सौदा तय
अध्यापक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठा था
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2023 मामले में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित हुए अध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि प्री रीट परीक्षा 2022 एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए संयुक्तप्रतियोगी परीक्षा 2022 25 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी।
जयपुर। एसओजी ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2023 मामले में डमी अभ्यर्थी बैठाकर चयनित हुए अध्यापक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि प्री रीट परीक्षा 2022 एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए संयुक्तप्रतियोगी परीक्षा 2022 25 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। एसओजी को गोपनीय जानकारी मिली कि देवीलाल (25) निवासी सारनो का तला होडु बालोतरा हाल हाल पदस्थापन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालीराणों की ढाणी बोडवा ब्लॉक बायतू बालोतरा में पदस्थापित है।
वह तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में नहीं बैठा था। इस सूचना की जांच की तो पता चला कि देवीलाल के स्थान पर देवाराम ने परीक्षा दी थी। जिसके बदले में देवीलाल ने देवाराम से पांच लाख रुपए में सौदा तय किया था, जिसमें से परीक्षा देने के बाद तीन लाख रुपए दिए थे। परीक्षा फार्म में लगी फोटो व उपस्थिति पत्र की फोटो व हस्ताक्षर देवीलाल के विवादरहित दस्तावेजात से नहीं मिलते हैं। इस पर देवाराम को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई। जिसने बताया की देवीलाल की जगह डमी बैठा था। इस पर टीम ने देवीलाल की तलाश कर उसे पकड़ लिया।

Comment List