30 करोड़ धोखाधड़ी का मामला : फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल, अंतरिम जमानत अर्जी खारिज
गिरफ्तारी में जल्दबाजी को लेकर आईजी से कई सवाल
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 7 दिन की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। इस दौरान भट्ट दंपती की ओर से उनके वकील ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की।
उदयपुर। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 7 दिन की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। इस दौरान भट्ट दंपती की ओर से उनके वकील ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल की। हालांकि, अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।
गौरतलब है कि एसीजेएम कोर्ट-4 ने 9 दिसंबर को विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। कोर्ट में पेशी के दौरान भट्ट अपने बेटे और साली से मिले, इस दौरान वे भावुक हो गए। मामले में राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की एकलपीठ ने कड़ा रुख अपनाया था। कोर्ट के आदेश पर उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल सोमवार को वर्चुअली अदालत में पेश हुए थे। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गिरफ्तारी में जल्दबाजी को लेकर आईजी से कई सवाल किए।
यह है पूरा मामला
इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने विक्रम भट्ट से फिल्म निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट किया था। बाद में धोखाधड़ी का संदेह होने पर डॉ. मुर्डिया ने 17 नवंबर को उदयपुर में विक्रम भट्ट सहित 8 लोगों के खिलाफ भूपालपुरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच के दौरान उदयपुर पुलिस ने भट्ट के को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और फर्जी वेंडर संदीप को मुंबई से गिरफ्तार किया। इसके बाद 7 दिसंबर को भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी को मुंबई स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया था।

Comment List