एकाना में चौथा टी-20 : जीत की मुहर लगाने उतरेगी भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ीं
सूर्यकुमार कर रहे है संघर्ष
एकाना स्टेडियम में भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में सीरीज पर मुहर लगाने उतरेगा। 2-1 की बढ़त के साथ टीम आत्मविश्वास में है। अभिषेक शर्मा की तेज शुरुआत अहम होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौटना चाहेंगे। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप की धार दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौती बनी हुई है।
लखनऊ। भारतीय टीम एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में जीत की मुहर लगाने के इरादे से मैदान में उतरना चाहेगी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी दर्शकों की निगाहें टिकी होंगी। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी मेजबान टीम आत्म-विश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, खासकर पिछले मैच की जीत के बाद।
अभिषेक की विस्फोटक शुरुआत होगी अहम :
तीसरे मैच में एक बार फिर साबित हुआ कि अभिषेक शर्मा भारत की विस्फोटक शुरुआत के लिए कितने अहम हैं। अभिषेक के जोड़ीदार शुभमन गिल ने जहां 28 गेंदों पर 28 रन बनाये, वहीं खुद अभिषेक ने 18 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 35 रन बनाकर भारत को धुआंधार शुरुआत दी।
सूर्यकुमार कर रहे है संघर्ष :
गिल के अलावा भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पिच पर संघर्ष करते नजर आए हैं। दोनों ही बल्लेबाज अतीत में खुद को साबित कर चुके हैं और इस मैच में रन बनाकर अपने रंग में लौटना चाहेंगे। गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल के चले जाने से पश्चिम बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को अपना लोहा मनवाने का मौका मिला है। वह इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे।
वरुण की गेंदबाजी अबूझ बनी हुई है :
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जोड़ी भारत को गेंद से शुरुआती सफलताएं दिलाने में सफल रही है, वहीं वरुण चक्रवर्ती की फिरकी भी दक्षिण अफ्रीका के लिये एक अबूझ पहेली साबित हुई है। बुमराह के टीम में होने पर अब भी संशय है लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी में भी भारतीय गेंदबाजी अजेय प्रतीत हुई है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका खुद के हालात ढाक के तीन पात की तरह हैं। तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी चिर परिचित खामियां सामने आई। पिच पर गेंद की हरकत और भारतीय गेंदबाजों के अनुशासन के सामने केवल एडन मार्करम ही पिच पर टिके रहे।

Comment List