ब्रिटिश पोलो डे : जयपुर टीम की जीत में पद्मनाभ सिंह के 3 गोल, बीपीडी प्रथम टीम को 6-4 से किया पराजित
जयपुर द्वितीय और बीपीडी द्वितीय के मध्य मुकाबला 4-4 से बराबरी पर रहा
ब्रिटिश पोलो डे पर जयपुर प्रथम ने पद्मनाभ सिंह के तीन गोलों की मदद से बीपीडी प्रथम को 6-4 से हराया। विक्रमादित्य सिंह और सिद्धांत शर्मा ने भी गोल किए। वहीं, जयपुर द्वितीय और बीपीडी द्वितीय के बीच मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा, जिसमें लिओन डोनोसो ने सभी चार गोल दागे।
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह के शानदार तीन गोलों की बदौलत जयपुर प्रथम टीम ने ब्रिटिश पोलो डे पर आयोजित मुकाबले में ब्रिटिश पोलो डे (बीपीडी) प्रथम टीम को 6-4 से पराजित कर दिया। वहीं, जयपुर द्वितीय और बीपीडी द्वितीय के मध्य मुकाबला 4-4 से बराबरी पर रहा। जयपुर प्रथम की जीत में पद्मनाभ सिंह के अलावा विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने दो और सिद्धांत शर्मा ने एक गोल किया। बीपीडी द्वितीय की ओर से निक क्लार्क ने तीन और मैलकम वारविक ने एक गोल दागा।
जयपुर द्वितीय और बीपीडी द्वितीय के मध्य मुकाबला 4-4 से बराबरी पर रहा। जयपुर की ओर से कुलदीप सिंह राठौड़ ने दो तथा प्रताप सिंह कानोता और मेजर मृत्युंजय सिंह चौहान ने एक-एक गोल बनाया। वहीं बीपीडी द्वितीय टीम की ओर से सभी चारों गोल लिओन डोनोसो ने किए।

Comment List