कूच बिहार ट्रॉफी : राजस्थान 6 विकेट से जीता, जतिन के ऑलराउंड प्रदर्शन से विदर्भ को हराया
राजस्थान की जीत के असली हीरो जतिन सैनी रहे
जतिन सैनी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और कप्तान कुशाग्र ओझा की नाबाद अर्धशतकीय पारी से राजस्थान ने कूच बिहार ट्रॉफी में विदर्भ को छह विकेट से हराया। जतिन ने मैच में आठ विकेट लेते हुए दूसरी पारी में 5/56 झटके और शतक भी बनाया। विदर्भ 381 पर ऑलआउट हुआ। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट पर 72 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जयपुर। जतिन सैनी के बेहतरीन ऑलराउण्ड प्रदर्शन के बाद कप्तान कुशाग्र ओझा की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत मेजबान राजस्थान ने केएल सैनी स्टेडियम में बीसीसीआई की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया।
राजस्थान की जीत के असली हीरो जतिन सैनी रहे, जिन्होंने विदर्भ की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। जतिन ने मैच में कुल आठ विकेट लिए और राजस्थान के लिए बल्लेबाजी में भी पूरा दम दिखाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद राजस्थान की दूसरी पारी में कप्तान कुशाग्र ओझा ने अर्द्धशतक बना टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विदर्भ ने आज सुबह खेल के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों से आगे शुरू की। विदर्भ की दूसरी पारी 381 के स्कोर पर समाप्त हुई। जतिन ने 56 रन देकर 5 और प्रखर शर्मा ने 67 रन देकर 3 विकेट लिए। राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 72 रन बना 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। कुशाग्र ओझा ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। रजत बघेल ने 28 और रक्षित लुनावत ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया।

Comment List