मुश्ताक अली टी-20 में पांचवीं जीत, राजस्थान ने सौराष्ट्र को 2 विकेट से दी शिकस्त
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए
अशोक शर्मा (4/20) की घातक गेंदबाज़ी और कमलेश नागरकोटी (2 विकेट, नाबाद 37) के ऑलराउंड प्रदर्शन से राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 में सौराष्ट्र को दो विकेट से हराकर पांचवीं जीत दर्ज की। सौराष्ट्र 145 रन पर सिमटा। 57/6 की मुश्किल स्थिति से उबरते हुए नागरकोटी ने आकाश के साथ साझेदारी कर राजस्थान को अंतिम गेंद से जीत दिलाई।
जयपुर। अशोक शर्मा (20 पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और कमलेश नागरकोटी (2 विकेट और नाबाद 37 रन) के ऑलराउण्ड प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने अहमदाबाद में सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में सौराष्ट्र को दो विकेट से पराजित कर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।
सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए। राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 146 रन बना जीत हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज विश्वराज सिंह जडेजा ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जमाए। सिद्दांत राणा (23), रुचित अहीर (19) और लकी राज (12) को छोड़ सौराष्ट्र का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या तक भी नहीं पहुंच सका।
राजस्थान की ओर से अशोक शर्मा ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए। कमलेश नागरकोटी और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि साहिल दीवान और महिपाल लोमरोर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 146 रनों के लक्ष्य से जवाब में हालांकि राजस्थान की शुरुआत भी निराशाजनक रही और उसने 57 रनों पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए।
शुभम गढ़वाल शून्य, दीपक हूडा 3, कार्तिक शर्मा 18, महिपाल लोमरोर 8, कप्तान मानव सुथार शून्य और भरत शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे संकट के समय कमलेश नागरकोटी ने टीम के लिए 37 रनों की नाबाद पारी खेल जीत दिलाई। कमलेश ने कुणाल सिंह राठौड़ के साथ 38 रन जोड़े। कुणाल 27 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान का आठवां विकेट साहिल दीवान (9) के रूप में गिरा। इसके बाद कमलेश और नागरकोटी ने टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कमलेश 37 और आकाश 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

Comment List