असर खबर का - शिक्षा बोर्ड ने 8 साल बाद बढ़ाया उत्तर पुस्तिका जांचने का मानदेय, नई दरें 2027 से लागू होगी

हजारों शिक्षकों की आवाज बनी नवज्योति, मिला समाधान

असर खबर का - शिक्षा बोर्ड ने 8 साल बाद बढ़ाया उत्तर पुस्तिका जांचने का मानदेय, नई दरें 2027 से लागू होगी

लंबे समय से शिक्षक 10वीं व12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

कोटा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर ने प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। कक्षा 10 व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले शिक्षकों का मानदेय इजाफा करते हुए उनकी मेहनत का सम्मान दिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन (कॉपी जांच) के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब बारहवी कक्षा की एक कॉपी जांचने पर उन्हें 20 रुपए मिलेंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, यह नई दरें वर्ष 2027 की मुख्य परीक्षाओं से लागू होगी। इससे मूल्यांकन कार्य में और निखार आएगा। गौरतलब है कि शिक्षक लंबे समय से 10वीं व12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन ध्यान नहीं दिए जाने से शिक्षकों में असंतोष था। इस मामले को लेकर दैनिक नवज्योति ने गत 14 मई को समाचार प्रकाशित कर उच्च शिक्षाधिकारियों के समक्ष शिक्षकों की समस्या रखी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मानदेय बढ़ाकर शिक्षकों को राहत दी।

10वीं में 19 तो 12वीं की एक कॉपी चेक पर मिलेंगे 20 रुपए
शिक्षाविद् मोहर सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच का मानदेय में 5-5 रुपए की बढ़ोतरी की है। पहले 10वीं बोर्ड की एक उत्तर पुस्तिका जांच के लिए शिक्षकों को 14 रुपए मिलते थे, जो बढ़कर अब 19 रुपए हो गए हैं। इसी तरह 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए एक कॉपी पर 15 रुपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब 20 रुपए कर दिए गए हैं। सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का निर्णय स्वागत योग्य है। इससे शिक्षकों को प्रोत्साहन मिलेगा।

2017 के बाद अब बढ़ा उत्तर पुस्तिका जांच मानदेय
शिक्षकों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के विभिन्न कार्यों के लिए निर्धारित पारिश्रमिक दरों में 2017 के बाद अब वृद्धि हुई है। शिक्षक संगठन पिछले 8 सालों से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। अब तक जो राशि मिल रही थी उससे एक अच्छा पेन भी नहीं खरीदा जा सकता था, क्योंकि इस कैटेगिरी का एक पैन ही 10 से 15 रुपए का आता है। ऐसे में एक पेन से करीब तीन उत्तरपुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन हो पाता है। इसलिए प्रति उत्तरपुस्तिका के लिए मिलने वाली इस राशि में से 50 प्रतिशत राशि तो अकेले पेन पर ही खर्च हो जाती थी। बोर्ड ने अब मानदेय बढ़ाकर शिक्षकों को राहत दी है।

राजस्थान स्टेट ओपन ने 12 साल बाद की बढ़ोतरी
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक में 12 साल बाद बढ़ोतरी की गई है। हाल ही में 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 6 रुपए बढ़ाए गए हैं। ओपन के निर्णय के अनुसार अब कक्षा 10वीं के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक 14 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए किया गया है, वहीं कक्षा 12वीं के लिए 15 रुपए से बढ़ाकर 21 रुपए किया गया है। इसके अतिरिक्त दो घंटे अवधि की परीक्षाएं जैसे डाटा एंट्री, चित्रकला सहित अन्य विषयों के लिए प्रति उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पारिश्रमिक 9 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए किया गया है।

Read More भगवान को नोटिस देने वाला अधिकारी निलंबित, नोटिस में कहा गया- भगवान ने जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर अपराध किया है

इनका कहना है... 
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का मानदेय बढ़ाया है, जो स्वागत योग्य है लेकिन बढ़ा हुआ मानदेय इसी सत्र से लागू होना चाहिए।
-मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा

Read More हथियारबंद बदमाशों का पार्षद के घर धावा : पार्षद और पति को किया घायल, पांच लाख की नकदी ले उड़े

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए शिक्षक वर्ग को मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी से उनका मनोबल बढ़ेगा और मूल्यांकन कार्य में और निखार आएगा। लेकिन, 5वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने वाले शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा। वहीं, 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने वाले शिक्षकों को प्रति उत्तर पुस्तिका पर 5 रुपए मानदेय दिया जाता है, जो नाकाफी है। सरकार को इसमें भी बढ़ोतरी की जानी चाहिए।
-नवल सिंह, प्रदेश महामंत्री शिक्षक संघ रेसटा

Read More तालाब भूमि को बारानी भूमि दिखाने पर कार्रवाई, नायब तहसीलदार निलम्बित

यह मानदेय नहीं प्रोत्साहन राशि है। शिक्षक लंबे समय से इस राशि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संज्ञान लेते हुए उत्तर पुस्तिका जांचने की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है। इससे मूल्यांकन कार्य और अधिक बेहतर तरीके से हो सकेगा। वहीं, स्कूलों की व्यवस्थाओं व विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
-सतीश कुमार गुप्ता, विशेषाधिकारी शिक्षा मंत्री

Post Comment

Comment List

Latest News

इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी : टिकट रद्द कराने पर देगी पूरा रिफंड, फंसे यात्रियों के लिए की खाने-पीने की व्यवस्था  इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी : टिकट रद्द कराने पर देगी पूरा रिफंड, फंसे यात्रियों के लिए की खाने-पीने की व्यवस्था 
हवाई अड्डों पर फंसे यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की है। नागरिकों के लिए वेटिंग लॉन्ज की व्यवस्था की...
रोडवेज के मुख्य प्रबंधकों की बैठक आयोजित : आय और यात्रीभार पर चर्चा, राजस्व लीकेज रोकने के लिए भी विशेष प्रयास
इंटरनेशनल मार्केट की तेजी : सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर, जानें क्या है भाव
बहू को बेटी मान किया कन्यादान, जोशी परिवार ने पेश की अनूठी मिसाल
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस : मुख्यमंत्री ने किया प्रतीकात्मक झण्डा ग्रहण, कहा- यह दिवस जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर
भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक पल, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने राज-सिमरन की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण
इंडिगो के बिगड़े हालात तो सरकार ने उठाया ठोस कदम, डीजीसीए ने पायलट के संबंधी नियमों में किया बदलाव