पार्टी कार्यालय में मंत्री खींवसर और मंजू बाघमार ने सुनी 100 कार्यकर्ताओं की समस्याएं : खींवसर बोले- SMS ट्रॉमा सेंटर आग मामले की रिपोर्ट पर 2-3 दिन में होगा फैसला
प्रशासनिक जिम्मेदारी और मरीज सेवा दोनों में संतुलन
BJP कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने कार्यकर्ता सुनवाई की। दूसरे दिन करीब 100 कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने कई शिकायतों पर मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। समस्याओं से जुड़े दस्तावेज इकट्ठे कर विभागीय अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं।
जयपुर। BJP कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू बाघमार ने कार्यकर्ता सुनवाई की। दूसरे दिन करीब 100 कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने कई शिकायतों पर मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर समाधान के निर्देश दिए। समस्याओं से जुड़े दस्तावेज इकट्ठे कर विभागीय अधिकारियों को भेजे जा रहे हैं। सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की जांच रिपोर्ट नए अधिकारी देख रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा सचिव और आयुक्त बदले गए हैं, इसलिए वे फाइल का अध्ययन कर रहे हैं। 2-3 दिन में बैठक करके इस पर फैसला होगा, उन्होंने कहा।
मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में प्रिंसिपल-अधीक्षक की नई व्यवस्था पर खींवसर बोले, “हम चाहते हैं कि अस्पताल सेवाएं बेहतर हों। डॉक्टरों से सुझाव ले रहे हैं कि प्रशासनिक जिम्मेदारी और मरीज सेवा दोनों में कैसे संतुलन रखा जाए। सुझावों के बाद ही आगे का निर्णय होगा। पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई 1 दिसंबर से शुरू हुई है। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दो मंत्री कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनेंगे।

Comment List