शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने वाला डमी परीक्षार्थी गिरफ्तार : मुख्य परीक्षार्थी पूर्व में हो चुका गिरफ्तार, 3 लाख रुपए लेकर बैठा था
दस्तावेज सत्यापन के दौरान फोटो मेल नहीं खाने पर उसकी पोल खुल गई
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरपीएससी की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में बैठने वाले डमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस जालौर से दबोच कर लाई है। उसने मुख्य परीक्षार्थी से 3 लाख रुपए लेकर परीक्षा दी थी। खास बात यह है कि वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण भी हो गया था। लेकिन दस्तावेज सत्यापन के दौरान फोटो मेल नहीं खाने पर उसकी पोल खुल गई।
अजमेर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरपीएससी की सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में बैठने वाले डमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस जालौर से दबोच कर लाई है। उसने मुख्य परीक्षार्थी से 3 लाख रुपए लेकर परीक्षा दी थी। खास बात यह है कि वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण भी हो गया था। लेकिन दस्तावेज सत्यापन के दौरान फोटो मेल नहीं खाने पर उसकी पोल खुल गई। एएसपी गणेशराम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी/डमी परीक्षार्थी आरोपित गांव पुसाना, भीनमाल, जिला जालौर निवासी दीपाराम जागु (31) पुत्र हरिराम विश्नोई है। जिसे पुलिस टीम जालौर से डिटेन कर अजमेर लाई है। यहां मामले में पूछताछ करने के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। चौधरी ने बताया कि परीक्षा का मुख्य परीक्षार्थी बाड़मेर निवासी जगदीश कुमार पुत्र जवानाराम मेघवाल है।
जिसका परीक्षा केन्द्र महालक्ष्मी बालिका सीनियर सेकंड्ररी स्कूल सैक्टर-ई, प्रताप नगर, जोधपुर में आया था। आरोपित मुख्य परीक्षार्थी ने परीक्षा पास करने के लिए अपने स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठा दिया था। जिसने परीक्षा दी और परीक्षा में उत्तीर्ण भी हो गया। ऐसे में जब आरपीएससी की ओर से सफल परीक्षार्थियों की काउन्सलिंग की गई तो परीक्षार्थी जगदीश कुमार का फोटो मेल नहीं खाया था। आरपीएससी की ओर से मामले में सिविल लाइन थाने में शिकायत दी गई थी। जिस पर पुलिस ने 3/10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम व आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मुकदमा संख्या 28/24 दर्ज किया था।

Comment List