अंडर-19 एशिया कप : बांग्लादेश ने नेपाल को 7 विकेट से किया पराजित, अबरार ने खेली 70 रनों की नाबाद पारी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-बी मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 151 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया। पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल 130 रन पर सिमटा। जवाद अबरार की नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने 24.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। एम सोबुज ने तीन विकेट लिए।
दुबई। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जवाद अबरार (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप ग्रुप बी मुकाबले में नेपाल को 151 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नेपाल की पूरी टीम 31.1 ओवर में 130 के स्कोर पर सिमट गई। अभिषेक तिवारी ने नेपाल के लिए सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली।
आशीष लुहा (23), सहिल पटेल (18) और नीरज कुमार यादव (14) नेपाल के अन्य शीर्ष स्कोरर रहे। नेपाल के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश के लिए एम सोबुज ने तीन विकेट लिए। साद इस्लाम, शहरयार अहमद और अजीजुल हकीम को दो-दो विकेट मिले। शहरिया अल-अमीन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बंगलादेश ने 24.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 29 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। रिफत बेग 5 और कप्तान अजीजुल हकीम एक रन बनाकर आउट हुए। ऐसे संकट के समय कलाम सिद्दीकी ने अबरार के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। 23वें ओवर में युवराज खत्री ने कलाम सिद्दीकी (35) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जवाद अबरार ने 68 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली। रिजान हसन 12 रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल के लिए युवराज खत्री और अभिषेक तिवारी ने एक-एक विकेट लिए।

Comment List