विक्रम भट्ट, पत्नी और गवाहों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ, 700 वेंडरों की आवश्यकता बता वसूले रुपए कोई निकला चालक तो कोई मामूली आर्टिस्ट

मूवी बनाने का खर्च और 30 करोड़ के ट्रांजैक्शन की बात आई सामने

विक्रम भट्ट, पत्नी और गवाहों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ, 700 वेंडरों की आवश्यकता बता वसूले रुपए कोई निकला चालक तो कोई मामूली आर्टिस्ट

फिल्म निर्माण के नाम पर 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में रिमांड पर चल रहे फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी से पूछताछ जारी है। उदयपुर पुलिस ने भट्ट दंपती और गवाहों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें मूवी बनाने के दौरान की शर्तों, पैसों के ट्रांजैक्शन और खर्चों के बिल आदि की बात सामने आई।

उदयपुर। फिल्म निर्माण के नाम पर 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में रिमांड पर चल रहे फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी से पूछताछ जारी है। उदयपुर पुलिस ने भट्ट दंपती और गवाहों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की, जिसमें मूवी बनाने के दौरान की शर्तों, पैसों के ट्रांजैक्शन और खर्चों के बिल आदि की बात सामने आई। वहीं यह भी सामने आया कि फिल्मों के निर्माण में 700 वेंडर की आवश्यकता बताई गई। इनके नाम से रुपए की वसूली की गई। इन वेंडरों में कोई तो चालक निकला तो कोई मामूली आर्टिस्ट। ऐसे में पुलिस अब भट्ट दंपती को लेकर मुंबई जाएगी, जहां उनके कार्यालय से रसीदें और लेपटॉप से साक्ष्य एकत्र करेगी। गौरतलब है कि राजस्थान के इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मूर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट समेत 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में भट्ट दंपती को 7 दिसंबर को मुंबई से इनके घर से गिरफ्तार किया गया था।

मांगा था 7 दिन रिमांड
एक दिन पहले भट्ट दंपती को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगते कहा था कि उदयपुर से मुंबई की ज्यादा दूरी को देखते हुए मौका तस्दीक और दस्तावेजों की बरामदगी में समय लग सकता है, जिस पर कोर्ट ने 7 दिन का रिमांड दिया था। उदयपुर पुलिस भट्ट और उनकी पत्नी को मुंबई ले जाकर जांच कर सकती है। मूवी बनाने से संबधित खर्च के पूरे हिसाब-किताब के दस्तावेज, वेंडर के बिल और भुगतान की डिटेल मांगी जाएगी। भट्ट के वकील जयकृष्ण दवे ने एक दिन पहले पेशी के दौरान दलील दी थी । कि भट्ट के पास मूवी पर खर्च का सारा हिसाब है, वे इससे जुड़े दस्तावेज दिखाने को तैयार हैं।

-वेंडर को सशर्त जमानत मिली
मामले में 16 नवंबर को वेंडर संदीप और को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। वेंडर को सशर्त जमानत मिल गई थी। वहीं को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

इंडिगो संकट की जांच के लिए एयरलाइंस ने अमेरिकी कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी इंडिगो संकट की जांच के लिए एयरलाइंस ने अमेरिकी कंपनी को सौंपी जिम्मेदारी
निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने हालिया उड़ान देरी और बड़े पैमाने पर रद्दीकरण की जांच अमेरिकी कंपनी चीफ एविएशन एडवाइजर्स...
रेल सुरक्षा का स्वर्णकाल : रिकॉर्ड गिरावट वाली दुर्घटनाएं, तीन गुना बढ़ा बजट और तकनीक से सुरक्षित हुआ देश का रेल नेटवर्क
ऑपरेशन वज्र प्रहार 2.0 अभियान : 26 लाख की कीमत के 123 मोबाइल बरामद, वास्तविक मालिकों को सौंपे 
रणथम्भोर क्षेत्र में जैव विविधता संरक्षण व सिंगल-यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 
लोकसभा में गूंजा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण का मामला
चेक गणराज्य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश से भेंट की
जयपुर छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीकें, एएसपी सुनीता मीना ने दिए लाइव डेमो