कभी मुस्लिम, तो कभी हिंदू विरोधी रही है भाजपा की सोच, ज्ञानदेव आहूजा को माफी की नहीं सोच बदलने की जरूरत, जूली ने कहा- ऐसे समय में संबल प्रदान करने पर कांग्रेस नेतृत्व का आभार
अब बात को किसी भी तरीके से घुमाया जा सकता
टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्ञानदेव आहूजा को माफी की नहीं, बल्कि सोच बदलने की जरूरत है।
अलवर। राजस्थान में विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्ञानदेव आहूजा को माफी की नहीं, बल्कि सोच बदलने की जरूरत है। जूली ने हनुमान जयंती पर कई मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद आहूजा द्वारा माफी नहीं मांगने के बयान के सवाल पर कहा कि अब बात को किसी भी तरीके से घुमाया जा सकता है। कांग्रेस पूरी तरह मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा तो रोज इतने मंदिरों में जाते हैं कि गंगाजल ही कम पड़ जाएं। उन्होंने कहा कि बात माफी की नहीं है और न ही मैं उनसे कह रहा हूं कि वह माफी मांगे, लेकिन वह चाहते हैं कि ऐसे बयानों की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे द्वेषता फैलता है।
जूली ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सोच शुरू से ही ऐसी रही है। वह कभी मुस्लिम विरोधी बात करती हैं, तो कभी हिंदू विरोधी। जाति या धर्म इनके निशाने पर रहता है। उनको सोच बदलने की आवश्यकता है, लेकिन वे सोच नहीं बदलते, क्योंकि भाजपा का एजेंडा ही यही है। जूली ने कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे को ऐसे समय में संबल प्रदान किया और मनोबल बढ़ाया।
Comment List