जूली पर टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में किए धरने-प्रदर्शन
बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
भाजपा नेताओं की ऐसी टिप्पणियां सहन करने योग्य नहीं हैं, इसलिए सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर में राम मंदिर में दर्शन करने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के जूली पर टिप्पणी करने और मंदिर में गंगाजल छिड़कने के विवाद में प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। जयपुर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी के नेतृत्व में बड़ी चौपड़ पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
दलित विरोधी मानसिकता
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने आहूजा की जूली पर की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा है कि यह भाजपा और आरएसएस की दलित विरोधी मानसिकता का उदाहरण है। भाजपा नेता लगातार दलितों, वंचितों तथा पिछड़े वर्ग के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते आए हैं। एक मंत्री तो आदिवासियों के डीएनए टेस्ट कराने की बात तक कह चुके हैं। भाजपा नेताओं की ऐसी टिप्पणियां सहन करने योग्य नहीं हैं, इसलिए सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया।
बड़ी चौपड़ पर किया प्रदर्शन
बड़ी चौपड़ पर जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। पुतला दहन और प्रदर्शन कार्यक्रम में विधायक अमीन कागजी, पूर्व विधायक गंगादेवी, जिला संगठन महासचिव सीताराम शर्मा नेहरू, हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, युवा कांग्रेस नेता रवि कुमार सींगदर, शैलेश भार्गव, मो. सलीम, अतुल पारस, बद्रीनारायण कुमावत, युगलकिशोर शर्मा, बबलेश सहित अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comment List